नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ताऊते करीब 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गुजरात की बढ़ रहा है. ताऊते तूफान अभी मुंबई से करीब 200 किलोमीटर और गुजरात से 400 किलोमीटर दूर है. ताऊते तूफान से निपटने के लिए मुंबई में एनडीआरएफ की तीन टीमों समेत पूरे महाराष्ट्र में 12 टीमें तैनात की गई हैं.
यह भी पढ़े: बंगाल में गरमाई सियासत, नारदा केस की जांच फिर शुरू, TMC नेताओं पर एक्शन से नाराज ममता पहुंचीं CBI दफ्तर
चक्रवात ‘ताऊते’ उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ा
केरल, कर्नाटक और गोवा के तटीय इलाकों में रविवार को तबाही मचाने के बाद चक्रवात ‘ताऊते’ उत्तर में गुजरात की ओर बढ़ गया. चक्रवात के चलते तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ ही भारी बारिश हुई और समुद्र में ऊंची लहरें उठीं चक्रवात के कारण हुई घटनाओं की चपेट में आकर छह लोगों की मौत हो गई.
कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित
जबकि सैकड़ों घरों का नुकसान पहुंचा और बिजली के खंभे एवं पेड़ उखड़ गए साथ ही लोगों को घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा. कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई. तूफान आज मुंबई और गुजरात के तटों से टकराएगा. अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मुंबई की ओर बढ़ रहा है. ताऊते तूफान अभी मुंबई से करीब 200 किलोमीटर और गुजरात से 400 किलोमीटर दूर है.
यह भी पढ़े: इजराइल के साथ खड़े दादा अमेरिका के आगे सब बेबस फिलिस्तीन में तबाही जारी है
कई राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र तट और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों की उत्तरी लागत पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. केरल, आंतरिक कर्नाटक और कर्नाटक के दक्षिणी तट पर अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. आंतरिक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, गुजरात, असम और मेघालय के दक्षिणी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
सूरत एयरपोर्ट भी बंद
मुंबई के तट से टकराने के बाद अब तूफान गुजरात की ओर बढ़ रहा है. जिसे देखते हुए सूरत एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि, तूफान अपना सबसे ज्यादा कहर गुजरात में बरपाएगा. फिलहाल एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं और हालात पर पैनी नज़र रखी जा रही है.
मुंबई एयरपोर्ट तीन घंटों के लिए बंद
ताउते तूफान फिलहाल मुंबई के समुंद्र तट से गुजर रहा है. मुंबई में इस वक्त तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. तूफान के मद्देनज़र मुंबई एयरपोर्ट को तीन घंटे यानि सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश
ताउते तूफान इस वक्त मुंबई के तट से दूर तेज रफ्तार के साथ गुजर रहा है. मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. इससे पहले मौसम विभाग ने बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया था. तूफान को देखते हुए एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. लोगों को तटों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़े: उत्तराखंड में कोरोना जांच धीमी, टीकाकरण भी कम हुआ, मौत की रफ्तार कायम,188 और गए
कर्नाटक में तूफान से 4, केरल में 2 मौत
कर्नाटक के उडुपी, चिक्कामगलुर, शिवमोग्गा, उत्तर कन्नडा में चार लोगों की मौत हुई है. ये मौतें बारिश और तूफान से हुए हादसों में हुई हैं. कर्नाटक के कुल 98 गांव प्रभावित हैं. उत्तर कन्नडा में ही केवल 33 गांव प्रभावित हैं. बता दें कि केरल में भी दो लोगों की मौत हुई है.