#CoronaVirus : यूपी में कोरोना पर काबू, 24 घंटे में मिले 700 नए केस

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है। 24 घंटे में 2.90 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई जिसमें 700 नए पॉजिटिव केस मिले हैं।

यह भी पढ़े: UP Politics : योगी को मिला बड़ा ब्राह्मण चेहरा, जितिन प्रसाद BJP में शामिल, कांग्रेस को बड़ा झटका

यूपी में अब 12 हजार कोरोना के एक्टिव केस

अब राज्य में कुल कोरोना के सक्रिय मामले 12 हजार रह गए हैं। अब राज्य का पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसद और रिकवरी रेट 98 फीसद है। कोरोना मामलों में कमी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दिन का कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।

24 घंटे में 1706 संक्रमित डिस्चार्ज

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1706 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए. इसके साथ ही 24 घंटे में 89 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश में रिकवरी रेट 98 फ़ीसदी हो गया है. प्रदेश में 1 करोड़ 74 लाख 71 हज़ार 652 लोगों को पहली डोज़ और 36 लाख 78 हज़ार 606 लोगों को दूसरी डोज़ दी जा चुकी है. बता दें कि, 5000 केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है.

यह भी पढ़े:  #BirsaMunda: गुलामी के खिलाफ उलगुलान की सीख देने वाले आदिवासियों के ‘भगवान बिरसा’

ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति से काबू में कोरोना

उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि, राज्य में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सफल सिद्ध हुई है। इसी का परिणाम है कि, लगातार संक्रमण के केस कम हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में जितने कुल सक्रिय केस हैं उससे अधिक कई राज्यों में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या आ रही है।

यूपी में एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने लगवाए टीके 

यूपी में एक दिन में सबसे ज्यादा 4.57 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने को अब केंद्रों पर भीड़ जुट रही है। अभी तक उप्र में कुल 2.11 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं, जिसमें 1.76 करोड़ ने पहली व 36.78 लाख ने दूसरी डोज लगवाई है।

यह भी पढ़े:  Mehul exposed : बारबरा को नकली नाम से मिला, नकली हीरे की अंगूठी दी, प्यार नहीं कारोबार के लिए डाल रहा था डोरे!

जुलाई में 3 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य

फिलहाल प्रदेश में जून में एक करोड़ और जुलाई में तीन करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक बीती सात जून यानी सोमवार को यूपी में सबसे ज्यादा टीके लगाए गए।

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…