एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़े केस, 24 घंटे में मिले 38,353 नए मामले

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले घटते बढ़ते जा रहे है. एक दिन की राहत के बाद कोरोना के नए मामलों में फिर से उछाल देखा गया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38,353 नए कोरोना केस सामने आए और 497 संक्रमितों की जान चली गई है. बता दें कि, मंगलवार को कोरोना के सबसे कम 28 हजार मामले सामने आए थे.

यह भी पढ़ें: लेबनान के दौरे पर नवेद मियां, भारतीय उच्चायोग को रजा लाइब्रेरी के प्रकाशन भेंट किए

देश में रिकवरी रेट 97.45 फीसदी हुआ

वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 40013 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी एक्टिव केस में 2,157 की कमी आयी है. देश में इस वक्त कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3,86,351 है, जो पिछले 140 दिनों में सबसे कम है. इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 97.45% पर पहुंच गया है.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

24 घंटे में मिले नए केस- 38 हजार 3 सौ 53
24 घंटे में हुई मौत- 4 सौ 97
24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 40 हजार 013
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 20 लाख 36 हजार, 511
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 12 लाख 20 हजार 981
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 86 हजार 351
कुल मौत- चार लाख 29 हजार 179
कुल टीकाकरण- 51 करोड़ 90 लाख डोज दी गई

यह भी पढ़ें:  islamic new year 1443 : मुहर्रम के चांद के साथ इस्लामिक नए साल का आगाज, 20 अगस्त को यौमे आशुरा

देश में 3 लाख 86 हजार लोग अभी भी वायरस से संक्रमित

बता दें कि, देश में महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 20 लाख 36 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 29 हजार 197 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, अबतक 3 करोड़ 12 लाख 20 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 86 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

देश में टीके की करीब 52 करोड़ खुराक दी गई

देश में अब तक लोगों को कोविड-19 टीके की करीब 52 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को टीके की 37 लाख से अधिक (37,76,765) खुराक दी गई. इनमें से 18 से 44 आयुवर्ग के 20,47,733 लोगों को दी गयी पहली खुराक और 4,05,719 लोगों को दी गई दूसरी खुराक शामिल है.

यह भी पढ़ें:  राज्य तय करेंगे OBC की लिस्ट में कौन रहेगा, जानिए इस नए बिल के बाद क्या बदलने वाला है?

मंत्रालय ने बताया कि, टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को टीका लगाया जा रहा है . अब तक देश में इस आयुवर्ग के 18,20,95,467 लोगों को पहली खुराक और 1,29,39,239 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि, पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश- में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को टीके की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है.

केरल में सबसे ज्यादा केस, बढ़ी चिंता

केरल एक ऐसा राज्य है जहां कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है. केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,119 नये मामले सामने आये. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 35,86,693 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण दर 16 फीसदी के करीब पहुंच गयी है. पिछले एक दिन में महामारी से 152 लोगों की मौत हो गयी है, जिसके साथ ही प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 18004 हो गयी है.

यह भी पढ़ें:  मुसलमानों से नफरत के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी रिहा

एक हफ्ते में केरल में सबसे ज्यादा केस सामने आए

बता दें कि, देश में बीते सात दिनों में सामने आए कोविड-19 के कुल मामलों में से आधे से ज्यादा केरल में मिले हैं. बीते दो हफ्तों में देश के नौ राज्यों के 37 जिलों में कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या बढ़ रही है. इनमें केरल के 11 जिले और तमिलनाडु के सात जिले भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:  तख्तापलट से घबराकर भारत में घुसे 8000 हजार म्यांमार के लोग

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…