द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी अब कम होती दिख रही है. लगातार कई दिनों से देश में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे. लेकिन आज करीब पांच महीने बाद देश में कोरोना के नए केसों की संख्या 30 हजार से कम है. बता दें कि, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 25,166 नए कोरोना केस सामने आए और 437 संक्रमितों की जान चली गई.
36 हजार से ज्यादा ने कोरोना को दी मात
इससे पहले देश में 15 मार्च को 24,492 कोरोना केस सामने आए थे. वहीं मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 36,830 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 12,101 एक्टिव केस कम हो गए.
देश में रिकवरी रेट 97.48 फीसदी
भले ही देश में कोरोना के मामले कम हो रहे हो. लेकिन अभी भी खतरा टला नहीं है. इसलिए हमें सावधानियां बरतनी जरूरी है. जिससे कोरोना का जड़ से खात्मा हो सकें. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.48 फीसदी है. एक्टिव केस 1.19 फीसदी हैं.
COVID-19 | India reports 25,166 new cases in the last 24 hours, lowest in 154 days. Active cases decline to 3,69,846, lowest in 146 days; recovery at 97.51% pic.twitter.com/IPE5ABHSLd
— ANI (@ANI) August 17, 2021
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
24 घंटे में मिले नए केस- 25 हजार 166
24 घंटे में हुई मौतें-437
24 घंटे में ठीक हुए- 36 हजार 830
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 22 लाख 50 हजार 679
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 14 लाख 48 हजार 754
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 69 हजार 846
कुल मौत- चार लाख 32 हजार 79
कुल टीकाकरण- 55 करोड़ 47 लाख 30 हजार डोज दी गई
कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर
वहीं कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 10वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है. बता दें कि, दूसरी लहर भारत पर कहर बनकर टूटी है. जिससे लोग अभी भी खौफ में हैं.
अब तक इतने लोगों को दी गई वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 16 अगस्त तक देशभर में 55 करोड़ 47 लाख 30 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 88.13 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 49 करोड़ 66 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 15.63 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
देश में एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम
बता दें कि, देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 22 लाख 50 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 32 हजार 79 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, अबतक 3 करोड़ 14 लाख 48 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 69 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज
केरल एक ऐसा राज्य है जिसने अभी भी डराया हुआ है. देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हर दिन केरल में देखे जा रहे हैं. बीते दिन भी आधे से ज्यादा केस केरल में आए. सोमवार को कोविड के 12,294 नए मामले आए और 142 संक्रमितों की मौत हो गई. संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37 लाख 2 हजार हो गयी. वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 18,743 पर पहुंच गयी. 24 घंटे के दौरान 18,542 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए.