देश में कोरोना का गिरा ग्राफ, 24 घंटे में 40 हजार से कम नए केस, 907 की मौत

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना का ग्राफ गिरता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 37,566 नए कोरोना केस आए और 907 लोगों की जान चली गयी.

यह भी पढ़े: PM मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.87%

बता दें कि, 102 दिन बाद देश में चालीस हजार से कम से सामने आए हैं. बीते दिन 56,994 लोग कोरोना से ठीक भी हुए. इसी के साथ देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% पर पहुंच गया.

एक्टिव केस की संख्या भी घटी

देश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5,52,659 पर आयी. कोरोना से देश में अब तक 3,97,637 की मौत हो चुकी है. सोमवार 46,148 नए कोरोना केस आए और 979 लोगों की जान चली गयी.

यह भी पढ़े:  ट्विटर पर बढ़ी तकरार, मनीष माहेश्वरी के खिलाफ एक और FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 3 लाख 16 हजार 897
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 93 लाख 66 हजार 601
कुल एक्टिव केस- 5 लाख 52 हजार 659
कुल मौत- 3 लाख 97 हजार 637

देश के अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति

रविवार को देश में कोरोना के 46148 नए मरीज मिले थे. यानी एक दिन में यह आंकड़ा करीब 9 हजार कम हुआ है. आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना के नए मामले अन्य राज्यों से कहीं ज्यादा हैं. वहीं, इन्हीं राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी हैं.

यह भी पढ़े: #FarmersProtest: कैसे हुई थी हूल क्रांति, जिसका जश्न किसान मनाएंगे

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,727 नए मामले आए

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 6,727 नए मामले आए और 101 मौतें हुईं, जिसमें राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 60,43,548 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 1,21,573 हो गई.

छत्तीसगढ़ में 405 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 405 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,93,694 हो गई है. राज्य में सोमवार को 136 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है.

यह भी पढ़े: पूर्व MP वीरपाल यादव बोले, ‘पर्चा कैसे नहीं भरने दिया! हम जेल में होंगे या पर्चा भरेगा’

झारखंड में कोविड-19 के 81 नए मामले

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने से राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,111 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 81 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,340 हो गयी है.

तमिलनाडु में 5,000 से कम मिले मामले

तमिलनाडु में कोविड-19 मामलों में गिरावट सोमवार को भी जारी रही, जिसमें राज्य में संक्रमण के नए मामलों के साथ-साथ उपचाराधीन मरीजों दोनों में गिरावट देखी गई. राज्य में संक्रमण के 4,804 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 24,70,678 हो गए.

यह भी पढ़े: सुप्रीमकोर्ट ने हिंदुओं के कथित धर्मांतरण पर SIT जांच की मांग वाली याचिका खारिज की

आंध्र प्रदेश में 2,224 नए केस

इस बीच आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 2,224 नए मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हुई. राज्य में 98 लोगों की संक्रमण से मौत के साथ मृतक संख्या बढ़कर 32,388 हो गई.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…