UP के 47 जिलों में नहीं मिला एक भी नया केस, 98.6 फीसदी पहुंचा रिकवरी रेट

द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना अब कंट्रोल होता नज़र आ रहा है। सूबे के सात जिले अलीगढ़, चित्रकूट, हाथरस, कसगंज, महोबा, शामली और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जिले कोविड संक्रमण से मुक्त हो गए है।

यह भी पढ़ें: शायर मुनव्वर राणा का ऐलान- योगी दोबारा CM बने तो छोड़ दूंगा यूपी, ओवैसी को बताया ‘वोटकटवा’ नेता

47 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला

वहीं 24 घंटे में किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई है। इसके साथ ही 47 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 28 जिलों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।

प्रदेश में कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर

बता दें कि, प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश से भूस्खलन, अबतक 23 लोगों की मौत, जिम्मेदार कौन ?

24 घंटे में कोरोना के 56 नए मरीज मिले

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 02 लाख 54 हजार 771 कोविड सैम्पल की जांच की गई। इस दौरान सूबे में 24 घंटे में कोरोना के 56 नए मरीज मिले, जबकि 69 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.02% रही।

प्रदेश में रिकवरी दर 98.6 फीसदी

प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 83 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें: UP चुनाव से पहले मायावती का बड़ा दांव, BSP करेगी ‘ब्राह्मण सम्मेलन’, इस जिलों से होगी शुरुआत ?

महामारी की नियंत्रित स्थिति के बीच और सतर्कता बरतनी होगी

वहीं सीएम योगी ने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि, कोरोना महामारी की नियंत्रित स्थिति के बीच हमें अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी।

अन्य प्रदेशों से आने वाले यात्री समूह के लिए सीएम योगी जरूरी निर्देश दिए हैं।

● 3 फीसदी पॉजिटिविटी दर से अधिक वाले राज्यों से आने वालों को लाना होगा निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट।

● कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट के बाद मिलेगी यूपी में एंट्री

● चार दिन से अधिक पुरानी रिपोर्ट नहीं होगा मान्य

● जो टीकाकरण की दो खुराक ले चुके हैं उनको दी जा सकती है छूट

● रेल, सड़क, वायु मार्ग से आने वालों पर नियम होगा लागू

● हाई कोविड पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से आने वालों की होगी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग

यह भी पढ़ें: यूपी में इस बार नहीं निकली जाएगी कांवड़ यात्रा, कांवड़ संघों से बातचीत कर लिया गया फैसला

प्रदेश में सुचारु रूप से चल रहा टीकाकरण का कार्य

प्रदेश में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है। अब तक उत्तर प्रदेश में 04 करोड़ 03 लाख 54 हजार से अधिक कोविड वैक्सीन लगाए जा चुके हैं। यह किसी एक राज्य द्वारा किया गया सर्वाधिक वैक्सीनेशन है।

वैक्सीनेशन को और तेज करने की जरूरत

कोविड वैक्सीनेशन को और तेज करने की आवश्यकता है। टीकाकरण के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए।

यह भी पढ़ें: कोरोना के बीच केरल सरकार ने दी प्रतिबंधों में छूट, बकरीद के चलते रात 8 बजे तक खुलेंगी दुकानें

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…