द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी दम तोड़ता नजर आ रहा है। प्रदेश में महामारी के ऐक्टिव मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। मंगलवार को प्रदेश भर में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें: असम के इन जिलों में 7 जुलाई से संपूर्ण लॉकडाउन, सरकार ने जारी की गाइडलाइन
प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत
बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 93 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से रिकवरी रेट भी बढ़कर 98.6 प्रतिशत हो गया है।
100 से कम हुई नए संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2,28,158 सैम्पल्स की हुई जांच में कोरोना में संक्रमितों की संख्या 100 से भी कम होकर 93 तक दर्ज की गई। वहीं, बीते 24 घंटे में 218 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया, जिसके चलते राज्य में ऐक्टिव केस का ग्राफ भी 2032 तक पहुंच गया है।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics : ‘न लालू यादव झुके न झुकेंगे तेजस्वी’, पलटना या पीछे हटना हमारे DNA में नहीं-RJD
35 जिलों में 10 से कम कोरोना मरीज
यूपी के 75 जिलों में भी कोरोना के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटे में राज्य के 35 जिलों में 10 से भी कम नए कोरोना संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई है। वहीं, यूपी के 38 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी कोरोना से संक्रमित मरीज नहीं पाया गया।
इन दो जिलों में 15 से कम डिजिट में केस मिले
इसी के साथ यूपी के 2 जिलों (लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर) में 15 से कम डबल डिजिट में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई है। यूपी में बीते कई दिनों बाद कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 98.6 प्रतिशत दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र और कर्नाटक सहित इन 8 राज्यों में अभी भी जानलेवा बना हुआ है कोरोना
प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 93 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 93 लाख 31 हजार 655 टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है।
सुचारू रूप से चल रही टीकाकरण की प्रक्रिया
प्रदेश में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। 50 लाख प्रदेशवासियों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। विगत 24 घंटे में 08 लाख 68 हजार 202 लोगों ने वैक्सीन कवर प्राप्त किया। अब तक 03 करोड़ 35 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। टीकाकरण की सुगमता के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग को प्रोत्साहित किया जाना उचित होगा।
यह भी पढ़ें: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 120वीं जयंती, PM मोदी समेत दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
138 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके
केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से अब तक 528 में से 138 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। 15 अगस्त तक सभी प्लांट की स्थापना की कार्यवाही सम्पन्न कर ली जाए।