द लीडर हिंदी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा, श्रावस्ती ये ऐसे जिले है जो अब कोरोना मुक्त हो गए है।
यह भी पढ़ें: मुकुल रॉय के खिलाफ अयोग्यता पर हुई पहली सुनवाई, कलकत्ता HC जाएगी बीजेपी
38 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला
बड़ी बात यह है कि, जुलाई में अब तक प्रदेश की कोविड पॉजिटिविटी दर 0.04 रही है। बता दें कि, बीते दिन 38 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 36 जिलों में इकाई अंक में मरीज मिले। इसके साथ ही लखनऊ केवल एक ऐसा जिला है जहां दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई।
24 घंटे में सिर्फ 88 नए कोरोना मरीज मिले
यूपी में एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 2 लाख 60 हजार 581 कोविड सैम्पल की जांच की गई। वहीं प्रदेश में 24 घंटे में सिर्फ 88 नए कोरोना मरीज मिले।
यह भी पढ़ें: दुनियाभर में तीसरी लहर की आहट, नौ हफ्ते बाद 10 फीसदी बढ़ा संक्रमण
प्रदेश में सिर्फ 1,339 एक्टिव केस
इसके साथ ही 140 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। बता दें कि, वर्तमान में प्रदेश में सिर्फ 1,339 एक्टिव केस हैं। और 1,118 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
यूपी में रिकवरी दर 98.6 फीसदी
प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 83 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 18 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए
प्रदेश में अब तक 6 करोड़ 18 लाख 53 हजार 252 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। अब अगले 10 दिन प्रदेश में फोकस्ड टेस्टिंग का विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। इसमें 5 दिन ग्रामीण क्षेत्रों में और 5 दिन शहरी क्षेत्रों में टेस्टिंग की जाएगी।
यह भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट ने सरकार को बताया ‘बेदिमाग’, सुप्रीमकोर्ट ने कहा-‘बिहार में कानून नहीं पुलिस का राज’
वहीं यूपी में अब तक 3 करोड़ 95 लाख 26 से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 03 करोड़ 32 लाख 16 हजार से अधिक लोग पहली डोज प्राप्त करने वाले हैं। कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया जाए।
कंट्रोल में कोरोना फिर भी बरतनी है सावधानी
सीएम योगी ने कहा कि, कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखा जाना आवश्यक है। ऐसा देखा जा रहा कि, हाई पॉजिटिविटी रेट वाले राज्यों से ट्रेन/हवाई जहाज/बस आदि से समूह में उत्तर प्रदेश आ रहे लोग कोविड पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। ऐसे में हमें और सतर्कता बरतनी होगी।
यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी का तंज- कोरोना पर PM के सर्टिफिकेट से नहीं छिपेगी योगी सरकार की सच्चाई