यूपी में 24 घंटे में मिले 60 नए मामले, 43 जिलों में नहीं मिला एक भी केस

द लीडर हिंदी, लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामले घटते बढ़ते जा रहे है. गुरुवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सूबे में कोरोना के 60 नए मामले सामने आए है.

यह भी पढ़ें: सरकार का बड़ा फैसला, मेडिकल कोर्स में OBC और EWS को मिला इतने फीसदी आरक्षण

116 मरीज डिस्चार्ज किए गए

इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 116 मरीज डिस्चार्ज किए गए है. वहीं नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली कमी के साथ एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 787 तक दर्ज की गई है. बीते बुधवार को यही एक्टिव केस की संख्या 768 दर्ज की गई थी.

बुधवार को मिले थे 89 नए मामले

बीते बुधवार को जो नए मरीजों की संख्या दोगुनी रफ्तार के साथ बढ़कर 89 तक पहुंच गई थी. वहीं, गुरुवार को बीते 24 घंटे में 2.51 लाख सैम्पल्स की जांच के बाद नए मरीजों की संख्या कम होकर 60 दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें:  ‘आजम खान आपके बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं, उनकी रिहाई की आवाज उठाएं’-तजीन फातिमा

प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत 

इस लिहाज से यूपी में कोरोना संक्रमितों के मामलों में गुरुवार को मामूली कमी देखी गयी है. यूपी में कोरोना का रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत पर दर्ज किया गया है.

7 जिले हुए कोरोना मुक्त

बीते एक सप्ताह से एक भी कोरोना मरीज न आने के चलते उत्तर प्रदेश के 7 जिले पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:  विपक्षी एकजुटता : जयंत से मिले अखिलेश, सोनिया से ममता और लालू यादव के घर पहुंचे शरद पवार

43 जिलों में नहीं मिला एक भी केस

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 43 जिलों से एक भी कोरोना संक्रमितों की संख्या नहीं दर्ज की गई. वहीं, यूपी के लखनऊ समेत 32 जिले ऐसे हैं, जहां 10 से कम होकर सिंगल डिजिट में मामले दर्ज किए गए हैं.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…