#CoronaVirus: कोरोना से हाहाकार, 1,45,384 नए मामलों ने डराया, दुनिया में तीसरे नंबर पर भारत

नई दिल्ली। देश में कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में एक बार फिर एक लाख से कई ज्यादा मामले सामने आए है. जिससे देशभर में काफी गंभीर स्थिति पैदा हो गई है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,45,384 नए केस सामने आए हैं. वहीं 794 लोगों की मौत हो गई, जबकि 77,567 लोग ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़े: गैरसैण कमिश्नरी का मामला लटका त्रिवेंद्र को एक और झटका

देश यहमें कोरोना की स्थिति

कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या- 1,32,05,926
कुल मौतों की संख्या- 1,68,436
एक्टिव केस की कुल संख्या- 10,46,631
डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या- 1,19,90,859
वैक्सीनेशन- 9,80,75,160 लोगों को डोज दी जा चुकी है.

संक्रमण की दूसरी लहर के बीच भारत में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या करीब 7 महीने बाद फिर 10 लाख के पार चली गई है.

यह भी पढ़े: कोरोना का कहर, अखिलेश ने ट्वीट कर पूछे ये सवाल

संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर

देश में पिछले सात दिनों में औसतन हर दिन 55,205 से ज्यादा एक्टिव केस जुड़े हैं. कुल कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनिया में अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है. एक्टिव मरीजों की संख्या देश में संक्रमण के कुल मामलों का 7.50 फीसदी है. देश में सात दिनों में औसतन हर दिन 1,15,948 नए केस आए हैं. भारत कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 1,32,05,926 हो चुकी है.

संक्रमण से मौत के 65 फीसदी केस 11 राज्यों में

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कुल मामलों में से 54 फीसदी केस और संक्रमण से होने वाली मौत के 65 फीसदी केस सिर्फ 11 राज्यों से हैं. पिछले 14 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और पंजाब में अनुपातिक रूप से मौत के मामलों में तेजी आने से देश के 11 राज्यों में मरने वालों की दर का आंकड़ा 64 फीसदी पर पहुंच गया है.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड में 42 जगह लॉक डाउन, सख्ती से संत नाराज

अब तक 9,80,75,160 को वैक्सीन की डोज

वहीं देश में अब तक 9,80,75,160 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. बढ़ते केस के बीच कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी होने के कारण वैक्सीनेशन रुकने की भी बात कही है, हालांकि केंद्र सरकार ने कमी की बात को खारिज कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, अब तक देश में दी गई कुल डोज में से 60 फीसदी वैक्सीन 8 राज्यों में दिए गए हैं.

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…