देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,070 नए मामले, 491 ने तोड़ा दम

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कुल कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 40 हज़ार से कम 39,070 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 491 लोगों की मौत हो गई.

24 घंटे में 43,910 लोग कोरोना से ठीक हुए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 43,910 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 5331 एक्टिव केस कम हो गए.

यह भी पढ़ें: Untouchable in Islam: अरब में कहां से आ गए लाखों ‘वाल्मीकि’, जो अछूत भी हैं

बता दें कि, अगस्त में ये तीसरी बार है जब कोरोना के मामले 40 हजार से कम दर्ज हुए हैं. इससे पहले 2 अगस्त और 6 अगस्त को 40 हजार से कम केस आए थे.

देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.29 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब आठवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नौवें पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

यह भी पढ़ें: जो इस पागलपन में शामिल नहीं होंगे, मारे जाएंगे

देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा

महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 19 लाख 34 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 10 लाख 99 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अभी भी चार लाख से ज्यादा है. कुल 4 लाख 6 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

देश में कोरोना की ताजा स्थिति

  • कोरोना के कुल मामले– तीन करोड़ 19 लाख 34 हजार 455
  • कुल डिस्चार्ज– तीन करोड़ 10 लाख 99 हजार 771
  • कुल एक्टिव केस– चार लाख 6 हजार 822
  • कुल मौत– चार लाख 27 हजार 862
  • कुल टीकाकरण– 50 करोड़ 68 लाख 10 हजार डोज दी गई

अबतक 50 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 7 अगस्त तक देशभर में 50 करोड़ 68 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 55.91 लाख टीके लगाए गए.

यह भी पढ़ें: नवरस वेब सीरीज के पोस्टर में कुरान की आयतों से भड़के मुसलमान-रजा एकेडमी ने छेड़ी बैन की मुहिम

वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, अबतक 48 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 17.22 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,367 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35 लाख 33 हजार 918 तक पहुंच गई. वहीं, इसी अवधि में कोविड के 139 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 17,654 हो गई.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics javelin throw final : नीरज चोपड़ा ने जीता Gold Medal, रचा नया इतिहास

केरल में पिछले 24 घंटे में 20,265 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 33 लाख 37 हजार 579 मरीज ठीक हो चुके हैं. केरल में फिलहाल 1 लाख 78 हजार 166 मरीज उपचाराधीन हैं.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…