दिल्ली सरकार की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, 5000 युवाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए राज्यों ने तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं दिल्ली सरकार पिछले एक महीने से तीसरी लहर से निपटने में जुटी है. सीएम केजरीवाल ने बताया कि, दिल्ली सरकार ने 5000 हेल्थ अस्टिटेंट तैयार करने की एक बहुत महत्त्वाकांक्षी योजना बनाई है.

यह भी पढ़े: मुस्लिम बुजुर्ग से मारपीट को लेकर राहुल के बाद ओवैसी भी सरकार पर बरसे, कही यह बात

5000 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी- केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा है कि, दिल्ली में कोरोना मरीजों की देखभाल करने के लिए 5000 युवाओं को 2-2 हफ्ते की ट्रेनिंग दी जाएगी. युवाओं को ये ट्रेनिंग आईपी यूनिवर्सिटी दिलवाएगी. सभी युवाओं को दिल्ली के 9 बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग की सुविधा मिलेगी.

स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी

केजरीवाल ने बताया है कि, इन युवाओं की ट्रेनिंग होने के बाद स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी. इन युवाओं को कोरोना मरीजों को मास्क लगाना, उन्हें ऑक्सीजन लगाना और सैनेटाइज करने जैसे बेसिक कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी और इन लोगों को दिल्ली के अलग अलग अस्पतालों मे जरूरत के हिसाब से भेजा जाएगा.

यह भी पढ़े:  वैक्सीन से पहली मौत, टीका कितना जानलेवा है सवाल पर जानिए भारत सरकार का जवाब

12वीं कक्षा पास भी कर सकते हैं आवेदन- केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, ये 5000 हेल्थ अस्टिटेंट डॉक्टर और नर्स के अस्टिटेंट के रूप में काम करेंगे. 17 जून से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और 28 जून से इनकी ट्रेनिंग शुरू होगी. इसके लिए 12वीं कक्षा पास लोग योग्य हैं.

यह भी पढ़े:  भड़काऊ भाषण के आरोप में मिथुन चक्रवर्ती पर आफत, कोलकाता पुलिस कर रही पूछताछ

दिल्ली में घटे कोरोना केस

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 228  मामले आए और 12 की मौत हुई. 73 दिन बाद यह दैनिक मौतों की सबसे कम संख्या है. इससे पहले तीन अप्रैल को 10 लोगों की मृत्यु हई थी। उसके बाद से यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा था.

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…