Corona Virus : केजरीवाल सरकार ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को दी एक-एक करोड़ की आर्थिक मदद

द लीडर। कोरोना महामारी से लोगों में डर का माहौल है. वहीं अब कोरोना के नए मामले भी बढ़ने लगे है. इस बीच दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने कोरोना के चलते जान गंवाने वाले अग्रिम पंक्ति के दो कर्मचारियों के परिवारों को गुरुवार को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की।

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट करते हुए कहा कि, स्वर्गीय श्रीमती मुनीश देवी का निधन कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी करते वक्त कोरोना की चपेट में आने के कारण हुआ। आज उनके परिवार वालों से मिलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आदेशानुसार उन्हें एक करोड़ रू की सम्मान राशि प्रदान की और भविष्य में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया।

डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह के परिवार को आर्थिक मदद

इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह के परिवार को भी आर्थिक मदद दी। जैन ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, कोरोना महामारी के दौरान अस्पताल में अपनी सेवा देते हुए डॉ मिथिलेश कुमार सिंह का निधन कोरोना की चपेट में आने से हुआ।


यह भी पढ़ें: 90 वर्षीय ओडिसी नर्तकी से खाली करवाया गया सरकारी आवास : 8 अन्य कलाकारों को 2 मई तक घर खाली करने के निर्देश

 

आज उनके परिवार वालों से मिला और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के आदेश अनुसार उन्हें एक करोड़ की सम्मान राशि प्रदान की। देश सदैव उनकी सेवा के लिए ऋणी रहेगा।

परिवारों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद

साल 2020 में दिल्ली सरकार ने ऐलान किया था कि, वह उन सभी अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करेगी, जो ड्यूटी के दौरान कोविड -19 से संक्रमित हुए और फिर उनकी मृत्यु हो गई।

देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज गुरुवार, 28 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,303 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कल 27 अप्रैल को कोरोना के 2,927 मामले सामने आए थे।

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में आज फिर कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1,367 नए मामले सामने आए है। साथ ही हरियणा में आज फिर 500 से ज़्यादा यानी 535 नए मामले सामने आए है।


यह भी पढ़ें:  Chardham Yatra : उत्तराखंड में इस दिन खुलेंगे चार धाम के कपाट, यात्रा के लिए QR कोड जारी, कोरोना को लेकर कड़े इंतजाम

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…