द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कोरोना का खतरा अभी बरकरार है. वहीं तीसरी लहर की भी आशंका जताई जा रही है. इस बीच देश में कोरोना मरीजों का ग्राफ 40 हजार के करीब बना हुआ है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना के 40 हजार 120 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही 585 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: मिशन यूपी: स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर 90 लाख लोगों से संवाद करेगी कांग्रेस
24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा ने कोरोना को दी मात
देश में कई दिनों से रोजाना 40 हजार के करीब कोरोना के मामले आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 42 हजार 295 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए है. यानि कि, कल कोरोना से 2760 एक्टिव केस कम हो गए.
देश में कोरोना वायरस की ताजा स्थिति
-
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 40 हजार 120 नए मामले सामने आए
-
24 घंटे में देश में 5 सौ 85 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ दिया
-
पिछले 24 घंटे में 42 हजार 295 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए
-
देश में कोरोना के कुल मामले तीन करोड़ 21 लाख 17 हजार 826 हैं
-
अब तक देश में तीन करोड़ 13 लाख 2 हजार 345 लोग डिस्चार्ज हुए हैं
-
देश में कुल एक्टिव केस तीन लाख 85 हजार 227 है
-
कोरोना देश में कुल चार लाख 30 हजार 254 मौतें हुई हैं
-
देश में 52 करोड़ 95 लाख 82 हजार लोगों को टीका लगा है
यह भी पढ़ें: यूपी में 24 घंटे में मिले 43 नए मरीज, 500 से नीचे पहुंची एक्टिव केस की संख्या
India reports 40,120 new #COVID19 cases, 42,295 recoveries & 585 deaths in the last 24 hrs, as per Union Health Ministry.
Total cases: 3,21,17,826
Total recoveries: 3,13,02,345
Active cases: 3,85,227
Death toll: 4,30,254Total vaccinated: 52,95,82,956 (57,31,574 in last 24 hrs) pic.twitter.com/UON8OyTLU5
— ANI (@ANI) August 13, 2021
दुनिया में एक्टिव केस मामले में भारत 11वें स्थान पर
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.45 फीसदी है. एक्टिव केस 1.21 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 11वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
देश में इतने कोरोना मरीजों का चल रहा इलाज
बता दें कि, देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या अब चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 85 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 21 लाख 17 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 30 हजार 254 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 13 लाख 2 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Breaking : सपा कार्यकर्ताओं ने घेरा लखनऊ नगर निगम मुख्यालय, है यह मांग
अब तक 52 करोड़ से ज्यादा को वैक्सीन दी गई
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 12 अगस्त तक देशभर में 52 करोड़ 95 लाख 82 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 57.31 लाख टीके लगाए गए. वहीं आईसीएमआर के अनुसार, अबतक 48 करोड़ 94 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 19.70 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस आए
बता दें कि, देश में एक केरल ऐसा राज्य है जहां अभी भी खतरा मंडरा रहा है. यहां लगातार कोरोना के मामले 20 हजार के करीब बने हुए है. यानि की देश में 50 फीसदी केस केरल से ही सामने आ रहे है. केरल में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 21,445 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36 लाख 31 हजार 638 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 160 लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद प्रदेश में कोविड के कारण मरने वालों की संख्या 18,280 हो गयी है. प्रदेश में संक्रमण दर 14.73 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: कौन है गुंडा? कैसे बना गुंडा एक्ट? यह है हैरतंगेज दास्तान