#CoronaVirus : भारत में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में सामने आए 3.54 लाख नए मामले

नई दिल्ली। हर बदलते दिन के साथ देश में कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड टूटता ही जा रहा है. बीते 24 घंटे में भी भारत में रिकॉर्डतोड़ 3.54 लाख कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जो अबतक दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा है.

यह भी पढ़े: #BengalElection : बंगाल में सातवें चरण के लिए मतदान जारी

कोरोना वायरस की भयानक लहर

भारत इस वक्त कोरोना वायरस की भयानक लहर का सामना कर रहा है. हर बदलते दिन के साथ देश में कोरोना के नए मामलों का रिकॉर्ड टूटता ही जा रहा है. सोमवार को भारत में कुल 3.54 लाख कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं, जो दुनिया में सबसे बड़ा आंकड़ा है.

दो लाख 19 हजार 272 लोग हुए ठीक

देश में अब एक्टिव केस बढ़कर 28 लाख 13 हजार 658 हो गए हैं. हालांकि कल दो लाख 19 हजार 272 लोग ठीक भी हुए हैं.

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में आए कुल केस- 3,54,653
24 घंटे में हुई मौतें-  2,806
एक्टिव केस की संख्या- 28,07,338
कुल केसों की संख्या- 1,73,06,420
अबतक हुई मौतें- 1,95,118
24 घंटे में ठीक हुए:- 2,18,674
अबतक ठीक हुए- 1,42,96,753

बता दें कि, लगातार पांचवां दिन भारत में कोरोना के मामले तीन लाख के पार चले गए हैं. यानी पिछले 5 दिनों में ही देश में 15 लाख नए कोरोना के केस सामने आए गए हैं.

यह भी पढ़े: कोविड-2: सोशल मीडिया ज्ञान नहीं, इस जमीनी सच से हों वाकिफ

मुश्किल वक्त में भारत के साथ आई दुनिया

कोरोना संकट काल के शुरुआत में भारत ने दुनियाभर की मदद की. रेमडेसिविर से लेकर वैक्सीन मुहैया कराने तक भारत पीछे नहीं रहा, अब जब भारत पर कोरोना की नई लहर का कहर टूटा है तो दुनिया साथ है. अमेरिका ने वैक्सीन उत्पादन के लिए कच्चा माल देने की बात कही है, साथ ही अन्य कई मदद का ऐलान किया है.

यूके ने भी की भारत की मदद

यूके ने भी भारत के लिए इलाज में काम आने वाले कई उपकरणों को रवाना कर दिया है, सऊदी अरब, सिंगापुर जैसे कई देश इस वक्त भारत को ऑक्सीजन के कंटेनर्स मुहैया कराने में जुटे हैं. क्योंकि भारत में ऑक्सीजन है, लेकिन ट्रांसपोर्ट के लिए कंटेनर्स की कमी है.

यह भी पढ़े: यूपी पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शुरू,20 जिलों में डाले जा रहे वोट

महाराष्ट्र, दिल्ली और यूपी में बड़ा संकट

कोरोना के नए मामलों की संख्या इस वक्त हर राज्य में बढ़ रही है. लेकिन दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जहां पर केसों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ बेड्स की किल्लत भी बढ़ने लगी है. दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन आखिरी वक्त पर पहुंच रही है, लोगों को बेड्स नहीं मिल रहे हैं. तो यही हाल यूपी के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर समेत कई अन्य शहरों का है.

हर रोज 60 हजार से अधिक केस

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले हर रोज 60 हजार से अधिक ही आ रहे हैं, जो चिंता बढ़ा रहे हैं. हालांकि मुंबई में पिछले कुछ दिनों में केसों की संख्या घटने लगी है, जिससे कुछ राहत भी नज़र आती है. लेकिन अभी भी संकट बरकरार है.

यह भी पढ़े: कोविड-1 : इतने खौफजदा क्यों हैं हम, सच्चाई के इस पहलू को भी जानना चाहिए

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…