देश में कोरोना के 40 हजार से कम नए मामले, 24 घंटे में 499 ने तोड़ा दम

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कई दिनों बाद कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38 हजार 164 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, पिछले दिन 38 हजार 660 लोग डिस्चार्ज हुए हैं.

यह भी पढ़ें- यूरोप में नौकरपेशा मुस्लिम महिलाओं के नकाब या हिजाब पर लगाया जा सकता है बैन

24 घंटे में 499 लोगों ने तोड़ा दम

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 499 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अबतक कोरोना से 4 लाख 14 हजार 108 लोगों की मौत हो चुकी है.

अब तक 3 करोड़ 3 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

वहीं, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 21 हजार 665 हो गई है. जबकि अबतक तीन करोड़ 3 लाख 8 हजार 456 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 11 लाख 44 हजार 229 मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- #HateCrime: यूरोप में बढ़ रहे मुसलमानों के खिलाफ ऑनलाइन हमले: काउंसिल ऑफ यूरोप

रिकवरी रेट 97.32 फीसदी हुआ

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि, देश में अब दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61 फीसदी है. अच्छी बात यह है कि, दैनिक पॉजिटिविटी रेट लगातार 28 दिनों से 3% से कम है. रिकवरी रेट बढ़कर 97.32% हो गया है.

देश में टीकाकरण की स्थिति

बता दें कि, देश में अबतक 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि, देश में अबतक वैक्सीन की 40 करोड़ 64 लाख 81 हजार 493 डोज दी जा चुकी हैं.

यह भी पढ़ें- पंजाब कांग्रेस के नए ‘कैप्टन’ बने नवजोत सिंह सिद्धू, प्रदेश अध्यक्ष की कमान मिली

अबतक 44 करोड़ 54 लाख 22 हजार 256 सैंपल टेस्ट हुए

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 63 हजार 593 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 44 करोड़ 54 लाख 22 हजार 256 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

इन राज्यों ने अभी भी डराया

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को देश में कुल नए मामलों में 79.19 फीसदी हिस्सा 5 राज्यों का रहा. ये राज्य हैं केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और तमिलनाडु. वहीं, अकेले केरल में कोरोना के कुल नए मामलों का 36.57 फीसदी हिस्सा दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव का IMC को पैगाम-साथ मिलकर लड़ें, मौलाना तौकीर ने अमीक के सामने ये रखीं शर्तें-शिकवे

सबसे ज्यादा कोरोना मामले वाले राज्य

केरल- 13,956
महाराष्ट्र- 9,000
आंध्र प्रदेश- 2,974
ओडिशा- 2,215
तमिलनाडु- 2,079

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…