द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में पिछले काफी दिनों से कोरोना के मामले घटते बढ़ते जा रहे है. मंगलवार को जहां कोरोना के 30 हजार से कम मामले दर्ज किए गए थे. वहीं पांच दिनों बाद आज फिर देश में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए है. ताजा आकंड़ों के अनुसार, 24 घंटे में देश में कोरोना के 43,654 नए मामले सामने आए.
यह भी पढ़ें: बिहार : ‘क्या 70 प्रतिशत पिछड़े, अतिपिछड़ों को भाजपा हिंदू नहीं मानती’-तेजस्वी यादव
भारत में एक्टिव केस की संख्या 4 लाख से कम हुई
इसके साथ ही 640 लोगों की मौत हो गई है. वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 41,678 लोग कोरोना को मात दी. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम हो गई है. कुल 3 लाख 99 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
देश में कोरोना की स्थिति
24 घंटें में मिले नए केस- 43,654
24 घंटे में ठीक हुए- 41,678
24 घंटे में हुई मौतें- 640
कुल एक्टिव केस- 3,99,436
कुल रिकवर- 3,06,63,147
अब तक हुई मौतें- 4,22,022
कुल वैक्सीनेशन- 44,61,56,659
यह भी पढ़ें: UP : बाराबंकी में बड़ा हादसा, ट्रक ने डबल डेकर बस में टक्कर मारी, 18 की मौत
India reports 43,654 fresh COVID cases, 41,678 recoveries, and 640 deaths in the last 24 hours
Active cases: 3,99,436
Total recoveries: 3,06,63,147
Death toll: 4,22,022Total vaccination: 44,61,56,659 pic.twitter.com/C6bBRNXgVb
— ANI (@ANI) July 28, 2021
देश में अब तक इतने लोग हुए ठीक
महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक तीन करोड़ 14 लाख 84 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 22 हजार 22 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि, 3 करोड़ 6 लाख 63 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.
देश में रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा
देश में कोरोना के घटते बढ़ते मामलों के बीच मृत्यु दर 1.34 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस 1.27 फीसदी हैं.
यह भी पढ़ें: World Nature Conservation Day: मानवता के पास ज्यादा समय नहीं है, कल बहुत देर हो जाएगी
एक्टिव केस मामले में दुनिया में 7वें स्थान पर भारत
कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत सातवें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
44 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 27 जुलाई तक देशभर में 44 करोड़ 61 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 40 लाख 2 हजार टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 46 करोड़ 9 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 17.36 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand : नानकमत्ता साहिब में मुख्यमंत्री के आगमन पर डांस, भड़का सिख समुदाय
महाराष्ट्र में कोरोना के 6258 नए मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 6258 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 62,76,057 तक पहुंच गई. 254 मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,31,859 हो गई.
केरल में 24 घंटे में 156 की मौत
केरल में कोविड के 22,129 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 33,05,245 हो गई. 156 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 16,326 हो गई.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम औरतों को निशाना बनाने वाले सुल्ली डील्स के खिलाफ 56 सांसद, गृहमंत्री से मिले जावेद
छत्तीसगढ़ में 128 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 128 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ राज्य में अबतक इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,01,487 हो गई है.
एमपी में अब तक 7,91,767 लोग संक्रमित
मध्य प्रदेश में 11 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,91,767 तक पहुंच गयी. मरने वालों की संख्या 10,512 है.
यह भी पढ़ें: मुस्लिम औरतों को निशाना बनाने वाले सुल्ली डील्स के खिलाफ 56 सांसद, गृहमंत्री से मिले जावेद
आंध्र प्रदेश में 1540 नए केस
आंध्र प्रदेश में 1540 नए मामले आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,57,932 हो गई है. पूर्वी गोदावरी संक्रमण के मामले में राज्य में अब तक शीर्ष पर रहा है, जहां संक्रमितों की संख्या 2,75,975 है.
राजस्थान में 278 संक्रमितों का इलाज जारी
राजस्थान में 15 नए मामले सामने आए. वहीं, इस घातक संक्रमण से एक और संक्रमित की मौत हो गई. अबतक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 8,953 हो गई है. इस समय 278 संक्रमित उपचाराधीन हैं.
यह भी पढ़ें: PM मोदी से मिलीं ममता, बंगाल का नाम बदलने के साथ जानिए और किन मुद्दों पर हुई चर्चा