नई दिल्ली। कोरोना वायरस का कहर ऐसे बढ़ रहा है कि, हर रोज नए रिकॉर्ड सामने आ रहे हैं. आज देश भर में 145000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जिनमें से 794 लोगों की मौत भी हो चुकी है. अब कोरोना वायरस बेहद खतरनाक होते जा रहा है. जिसको लेकर कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र में कई जगहों पर लॉकडाउन लगा है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कई जगह पर लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है.
यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री आवास से कुछ ही मीटर दूरी पर, खुले में तड़प रहा कोरोना का मरीज़!
शिवराज सरकार का बड़ा फैसला
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कई शहरों में लॉकडाउन के दिन बढ़ाए गए हैं. फिलहाल सभी शहरों में शनिवार और रविवार का वीकेंड लॉकडाउन है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के सभी जिला प्रशासन के जरिए डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की.
इस बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. बालाघाट, नरसिंघपुर, सिवनी जिलों के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों और जबलपुर शहर में 12 अप्रैल की रात से 22 अप्रेल की सुबह तक 10 दिनों का लॉकडाउन रहेगा.
यह भी पढ़े: दिल्ली में लॉकडाउन को लेकर केजरीवाल का बड़ा बयान
और इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है.
कोरोना से सतीश कौल का निधन
अभिनेता सतीश कौल का कोरोना संक्रमण के चलते लुधियाना में निधन हो गया. पंजाब के सीएम ने उनके बीमार पड़ने पर अपनी चिंता व्यक्त की थी. सतीश कौल प्रसिद्ध पंजाबी और हिंदी फिल्मों के अभिनेता थे. उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया था. उन्होंने अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के साथ भी काम किया था. उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में इंद्र की भूमिका निभाई थी.
कई राज्यों में धीमा हुआ टीकाकरण अभियान
देशभर में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. टीकाकरण अभियान के बीच महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, छतीसगढ़ समेत कई राज्यों में वैक्सीन की कमी होने की खबर है. वैक्सीन की कमी से कई राज्यों में टीकाकरण अभियान धीमा हुआ है. वहीं, कई राज्यों ने यह भी आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है.
यह भी पढ़े: काबुल ने लौटा दिया पाकिस्तानी सांसदों का विमान, हुई किरकिरी
छत्तीसगढ़ में वैक्सीन का सिर्फ दो दिन का स्टॉक बचा
छत्तीसगढ़ में भी वैक्सीन का सिर्फ दो दिन का स्टॉक बचा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य को अब तक 35.83 लाख वैक्सीन डोज मिली हैं और फिलहाल 4.83 वैक्सीन डोज का स्टॉक है जो 2 दिन में खत्म हो जाएगा. बघेल ने कहा कि हमने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि राज्य को 7 दिनों का स्टॉक उपलब्ध कराएं, ताकि वैक्सीनेशन अभियान सुचारू रूप से चलता रहे. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है.