द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में लगातार कम हो रहे मामलों के बीच कुछ राज्यों के आंकड़े अभी भी चिंता बढ़ाए हुए हैं. देश में 24 घंटे में कोविड-19 के 31,443 नए मामले सामने आए जो कि, पिछले 118 दिनों के आंकड़ों में सबसे कम है.
यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन, 1983 विश्व विजेता टीम इंडिया का थे हिस्सा
देश में रिकवरी रेट 97.28 फीसदी
वहीं देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.28 फीसदी हो गया है. वर्तमान में भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,31,315 है जो कि पिछले 109 दिनों में सबसे कम है.
इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस
बता दें कि, दो राज्यों में ही करीब 50 फीसदी यानी 15 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले वाले राज्यों में केरल और महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक का नाम आता है.
यह भी पढ़ें: राम भक्त गोपाल महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने पर गिरफ्तार, सीएए प्रदर्शन में जामिया के बाहर की थी फायरिंग
India reports 31,443 new #COVID19 cases in the last 24 hours; the lowest in 118 days. Recovery rate increases to 97.28%. India's active caseload currently at 4,31,315; lowest in 109 days. pic.twitter.com/TXqEgq1eNs
— ANI (@ANI) July 13, 2021
केरल कोरोना के नए मामलों में टॉप पर
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,798 नए मामले सामने आए और महामारी से 100 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 30,73,134 हो गए और मृतकों की संख्या 14,686 पर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: NEET 2021 Exam Date : 12 सितंबर को होगी नीट परीक्षा, कल शाम 5 बजे से होंगे Registration
केरल में 30 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को लगा है टीका
केरल में संक्रमण की दर 9.14 प्रतिशत है. राज्य की 30 प्रतिशत से ज्यादा आबादी को टीका लग चुका है. सोमवार को राज्य में 11,447 लोग ठीक हो गए जिसके बाद स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 29,46,870 हो गई. राज्य में अभी 1,11,093 मरीज उपचाराधीन हैं.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 7,603 नए कोरोना मामले
वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 7,603 नए कोरोना मामले सामने आए, 15,277 मरीज ठीक हुए और इस दौरान 53 मरीजों की मौत हो गई. इसी के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 61,65,402 हो गए हैं. इसमें से 59,27,756 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं और 1,08,343 मामले सक्रिय हैं.
यह भी पढ़ें: ‘मैं UP Police और भाजपा सरकार पर भरोसा नहीं कर सकता’-पूर्व CM अखिलेश यादव
तमिलनाडु में 2652 नए मामले
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2652 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3104 मरीज रिकवर हो गए हैं और इस दौरान 36 मौतें दर्ज की गई हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामले 25,21,438, कुल रिकवरी 24,56,165 और इस महामारी से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 33,454 है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 31,819 है.
ओडिशा में तीन महीने में पहली बार 2000 से कम केस
ओडिशा में कोविड-19 के दैनिक मामलों की संख्या लगभग तीन महीनों में पहली बार 2,000 के आंकड़े से नीचे आई है, जबकि 63 और मौतों के कारण राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 4,662 हो गई. राज्य के सभी 30 जिलों से कोरोना वायरस के 1,993 नए मामले आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9,41,745 हो गए.
यह भी पढ़ें: कोरोना का कोहराम, इंडोनेशिया में सांस की आस में मौत, पाकिस्तान में चौथी लहर ने दी दस्तक
आंध्र प्रदेश में 1,578 नए केस
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 1,578 नए मामले सामने आए, 3,041 मरीज स्वस्थ हुए और 22 लोगों की मौत हुई. राज्य में 8.35 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ अब तक कुल 19,24,421 पुष्ट मामले आ चुके हैं. वहीं, अब तक 18,84,202 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.83 प्रतिशत हो गई है.
कर्नाटक में 61 और मरीजों की मौत
कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,386 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 61 और मरीजों की मौत हो गई. राज्य में अब तक संक्रमण के कुल 28,72,684 मामले सामने आ चुके हैं और मृतकों की संख्या 35,896 पर पहुंच गई है. रविवार की अपेक्षा सोमवार को संक्रमण के 600 मामले कम सामने आए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना का कोहराम, इंडोनेशिया में सांस की आस में मौत, पाकिस्तान में चौथी लहर ने दी दस्तक
लापरवाही पर उतरे लोग
कोरोना अभी गया नहीं है, महामारी अब भी जान ले रही है. लेकिन लोग लापरवाही पर उतर आए हैं, बाज़ारों में भीड़ इतनी बढ़ गई है कि राज्य सरकारों को बाजार बंद करने पड़ रहे हैं. पहाड़ों पर टूरिस्ट कोरोना की गाइडलाइंस तोड़ते नजर आ रहे हैं.
बाजारों में कोरोना से बेपरवाह भीड़
तीसरी लहर के डर के बीच ये लापरवाही बेहद घातक सिद्ध हो सकती है. दिल्ली के बाजारों में कोरोना से बेपरवाह भीड़ की तस्वीरें देखते हुए, अब तक दिल्ली के आधा दर्जन से ज्यादा बाजारों पर एक्शन लिया जा चुका है.
यह भी पढ़ें: #justiceforkeralagirls: मासूम के साथ हैवानियत, आखिर कब सुरक्षित होंगी बेटियां ?