कोरोना से ठीक होने के बाद जरूर कराएं ये टेस्ट, लापरवाही करना पड़ सकता है भारी

नई दिल्ली। देशभर में इन दिनों कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. इन दिनों हर रोज़ साढे तीन लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. . हालात ये हैं कि, कोरोना का नया स्‍ट्रेन आरटीपीसीआर की टेस्ट रिपोर्ट को भी चकमा देने लगा है. कई बार मरीज कोरोना पॉजिटिव होता है. लेकिन टेस्‍ट रिपोर्ट निगेटिव आ जाती है. ऐसे में जरूरत है सावधान रहने की.

यह भी पढ़े: सीएम केजरीवाल का ऐलान- गरीबों को 2 महीने फ्री राशन, ऑटो-रिक्शा चालकों को मिलेगी आर्थिक सहायता

कोरोना से ठीक होने के बाद भी जरूरी है ये जांच

अगर आप कोरोना से ठीक हो गए हैं तो जरूरी है कि आप कुछ टेस्ट करवाएं, जिससे पता लग सके कि ,आपके शरीर पर वायरस ने कितना नुकसान किया है. आईए एक नज़र डालते हैं उन टेस्ट पर जो कोरोना से ठीक होने के बाद करवाना बेहद जरूरी है.

एंटीबॉडी टेस्ट

डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना वायरस शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचाता है. खास कर हमारे फेफड़ों और इम्यून सिस्टम पर हमला करता है. इसलिए जरूरी है कि आप एंटीबॉडी टेस्ट जरूर करें. इस टेस्ट से ये पता लगता है कि आपके बॉडी की एंटी बॉडीज की क्या हालत है. ये टेस्ट कोरोना से ठीक होने के दो हफ्ते के बाद करवाएं.

यह भी पढ़े: जुल्म के खिलाफ डटकर खड़े होने वाले हजरत अली का आज शहादत दिवस है, मुसलमानों को उनके किरदार से सीखने की जरूरत

कम्प्लीट ब्लड काउंट टेस्ट

CBC Test यानी कम्प्लीट ब्लड काउंट टेस्ट शरीर में अलग-अलग कोशिकाओं की जांच के लिए किया जाता है. इससे मरीज को ये अंदाजा हो जाता है कि, कोरोना संक्रमण के खिलाफ उनका शरीर कैसी प्रतिक्रिया कर रहा है. कोरोना से रिकवरी के बाद लोगों को ये टेस्ट बेहद जरूरी है.

शुगर टेस्ट

शुगर और कॉलेस्ट्रोल टेस्ट भी बेहद जरूरी है. खासकर जिन मरीजों को डायबिटीज़ है उन्हें ये टेस्ट करना बेहद जरूरी है. कई बार कोरोना के दौरान लोगों के शरीर में शुगर का स्तर बढ़ जाता है. ज्यादादा गंभीर लक्षण वाले रोगियों को क्रिएटिनिन, लिवर और किडनी फंक्शन टेस्ट की भी सलाह दी जाती है.

रिजर्व बैंक ने ICICI बैंक पर लगाया इतने करोड़ रुपये का जुर्माना, जानिए आपके पैसे पर क्या पड़ेगा असर ?

 

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…