द लीडर हिंदी: देश में लगातार कोरोना का खतरा मंडरा रहा है.आए दिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है. कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद अभी भी पीछा नहीं छोड़ रहा है. वहीं मौसम बदलने के साथ देश में कई जगह कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. अब इसकी चपेट में राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आ गए है.बतादे एक बार फिर अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव हुए है.
गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ‘पिछले कुछ दिनों से बुखार के कारण डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाई. जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. इसी वजह से अगले 7 दिन तक मुलाकात नहीं कर पाऊंगा.शुक्रवार 2 जनवरी की देर रात को स्वयं अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी.उन्होंने आमजन को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील भी की.
सीएम गहलोत एसएमएस अस्पताल में भर्ती
कोरोना और स्वाइन फ्लू होने के चलते पूर्व सीएम अशोक गहलोत का स्वास्थ्य काफी खराब हो गया. शुक्रवार रात करीब 12 बजे उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.वही सांस लेने में तकलीफ होने के बाद आईडीएच सेंटर में उनका इलाज चल रहा है.
डॉक्टरों के मुताबिक पूर्व सीएम गहलोत की हालत स्थित है. घबराने की कोई बात नहीं है. एसएमएस अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि गहलोत को डॉ. प्रकाश केसवानी की यूनिट में भर्ती कराया गया है. अन्य चिकित्सा विशेषज्ञ भी उनकी देखरेख में जुटे हैं.
तीसरी बार कोरोना की चपेट में गहलोत
बता दें कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत तीसरी बार कोरोना की चपेट में आए हैं. साल 2021 और साल 2023 में भी वे कोविड से संक्रमित हो चुके हैं. पूर्व में जब भी वे कोरोना संक्रमित हुए. तब उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करने के बजाय होम आइसोलेट करके इलाज किया गया. इस बार उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बीती रात को जब उनके स्वास्थ्य की जांच की गई थी तब ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल डाउन मिला था. आज सुबह की जांच में बीपी, पल्स रेट्स सहित अन्य रिपोर्ट नॉर्मल पाई गई.