श्‍मशान घाट के सौदागर, गाजियाबाद में अंतिम संस्‍कार के लिए वसूल रहे 35 हजार का विशेष पैकेज

नई दिल्‍ली। देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से सटे उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद में श्‍मशान घाट के सौदागर कोरोना आपदा को अवसर में बदल रहे हैं. ये लोग अब चिताओं का सौदा कर रहे हैं. और एक शव का अंतिम संस्‍कार करने के लिए विशेष पैकेज के तहत मोटी कीमत वसूल रहे हैं.

यह भी पढ़े: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र,दिए पांच सुझाव

अंतिम संस्‍कार करने के लिए 35 हजार का पैकेज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्‍मशान घाट के सौदागरों ने गाजियाबाद में कोरोना से जान गंवाने वाले के शव को वातानुकूलित वाहन से घर से श्‍मशान तक ले जाने और उसका अंतिम संस्‍कार करने के लिए 35 हजार का पैकेज तय कर रखा है.

श्‍मशान घाट का पैकेज दिल को झकझोर रहा

बता दें कि, इन दिनों गाजियाबाद के इंदिरापुरम और करहेड़ा श्‍मशान घाट पर इसी तरह का पैकेज दिया जा रहा है. जबकि पहले जान बचाने के लिए मेडिकल पैकेज और कोरोना से जंग हारने के बाद श्‍मशान घाट का पैकेज दिल को झकझोर रहा है.

यह भी पढ़े: इजराइल ने फिलिस्तीन के 50 स्कूलों पर बम दागे, 63 बच्चों की मौत, करीब 42 हजार फिलिस्तीनी बच्चों का जीवन प्रभावित

35 हजार के पैकेज में शामिल हैं ये सुविधा

जानकारी के मुताबिक, 35 हजार रुपये के इस श्‍मशान घाट पैकेज में चार लोग शामिल होंगे, जिसमें एंबुलेंस से कोरोना मृतक का शव घर से श्‍मशान घाट तक लेने जाने के अलावा उसका अंतिम संस्‍कार करना भी शामिल है.

यही नहीं, जो लोग 35 हजार के श्‍मशान घाट पैकेज का बोझ नहीं उठा सकते, उनके लिए बिना ऐसी की एंबुलेंस से शव श्‍मशान घाट पहुंचाया जाएगा और इसके लिए 15 हजार रुपये लगेंगे. जबकि शव के दाह संस्‍कार का इंतजाम खुद करना होगा.

यह भी पढ़े: कोरोना के हालात पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, ममता भी होंगी शामिल

श्‍मशान घाट का काफी दिनों से चल रहा विशेष पैकेज का खेल

गाजियाबाद में रहने वाले प्रमेंद्र झा ने बताया है कि, श्‍मशान घाट का पैकेज पिछले काफी दिनों से चल रहा है और मैंने खुद कोरोना से मृत अपनी मां के लिए 35 हजार रुपये का पैकेज लिया था. साथ ही उन्‍होंने कहा कि, क्‍या करें जब कोई मदद को आगे नहीं आ रहा तो पैकेज लेना मजबूरी बन रहा है. वैसे इस मामले में अब तक किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है.

 

 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

दुनिया में कोरोना एक नए वेरिएंट एक्सईसी के साथ वापस लौट आया, लक्षणों के बारे में जानें

द लीडर हिंदी: कोरोना महामारी के चार साल से ज्यादा का समय बीत गया है.भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को केरल के त्रिशूर में सामने आया…