यूपी में कोरोना कंट्रोल… सामान्य हो रहा जनजीवन, 33 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं, 24 घंटे में मिले मात्र 8 नए मरीज

द लीडर, लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ की लगातार कोशिशों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के बीच जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। वहीं अर्थव्यवस्था भी पटरी पर आने लगी है। लेकिन अभी भी हमें कोरोना को नजरअंदाज नहीं करना है। बल्कि कोरोना को लेकर और सावधानी बरतनी होगी जिससे कोरोना का जड़ से खात्मा किया जा सके। बता दें कि, आज प्रदेश के 33 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं है, जबकि 20 जिलों में एक-एक एक्टिव केस हैं। वहीं बीते 24 घंटे में हुई 02 लाख 294 सैम्पल की टेस्टिंग में 68 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया। 07 जिलों में मात्र 08 नए संक्रमित मरीज पाए गए। इसी अवधि में 23 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।


यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने दी राहत : अब शादी में खुले स्थानों पर जितने चाहें बुला सकेंगे मेहमान


 

प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या मात्र 159 हुई

वहीं प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव कोविड केस की संख्या 159 रह गई है, जबकि 16 लाख 86 हजार 749 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जाने के निर्देश दिए है।

उत्तर प्रदेश के ये जिले कोरोना से मुक्त हुए

अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, चन्दौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, जालौन, लखीमपुर-खीरी, महोबा, मैनपुरी, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर और उन्नाव ये ऐसे जिले है जहां कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यानि यह जिले आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।


यह भी पढ़ें:  ‘मैं नास्तिक क्यों हूं’-फांसी पर चढ़ने से पहले भगत सिंह ने जो बताया-क्या 90 साल बाद भी उसमें कोई अहंकार दिखता है!


 

सूबे में हर दिन हो रहे ढाई लाख से ज्यादा टेस्ट

बता दें कि, अब तक 07 करोड़ 83 लाख 43 हजार 284 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम और रिकवरी दर 98.8 फीसदी है। यह सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।

अब तक इतने लोगों ने वैक्सीन की डोज

अब तक प्रदेश में 8 करोड़ 51 लाख लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी के 57 फीसदी से ज्यादा है। 02 करोड़ से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। विगत दिवस 10 लाख 61 हजार 893 लोगों को टीकाकवर मिला। वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखने के लिए भारत सरकार से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें।


यह भी पढ़ें:  UP Election : मिशन 2022 में जुटी पार्टियां, गठबंधन के लिए शिवपाल यादव ने अखिलेश को दिया 11 अक्टूबर तक का समय


 

सीएम योगी ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है कि, जिला आजमगढ़ के मुबारकपुर क्षेत्र में दूषित जल के सेवन से डायरिया प्रभावित हुए लोगों के स्वास्थ्य की समुचित देखभाल की जाए। लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए जागरूक करें। पानी पीने से पहले गर्म करके छान लें। लोगों को इस बाबत जागरूक किया जाना चाहिए।

अब तक 459 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं

केंद्र और राज्य सरकार के समन्वित प्रयासों से प्रदेश में अब तक 459 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हो चुके हैं। मेडिकल कॉलेज और अन्य शासकीय अस्पतालों में क्रियाशील यह ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। शेष 88 प्लांट की स्थापना की कार्यवाही भी तेजी से की जाए। तकनीशियनों का यथोचित प्रशिक्षण शीघ्र पूरा कराया जाए।


यह भी पढ़ें:  JNU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया और जिग्नेश कांग्रेस में शामिल, राहुल गांधी ने दिलाई सदस्यता


 

indra yadav

Related Posts

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…

गांजा और भांग पर बोले अफजाल अंसारी, भगवान की बूटी है, तो अवैध क्यों?

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने गांजा और भांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. अफ़ज़ाल ने कहा कि लोग धार्मिक स्थलों पर…