द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। देश में कल जहां रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन हुआ है वहीं आज फिर देश में कोरोना ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है. बता दें कि, देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार से ज्यादा यानि की 35,662 नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि, ये लगातार तीसरा दिन है जब देश में 30 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस सामने आए है. वहीं इस दौरान 281 लोगों ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: आरएसएस के प्रचारक ने यह क्यों कहा, आजादी की अहमियत को समझना होगा
33,798 लोगों ने कोरोना को दी मात
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 33 हजार 798 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 26 लाख 32 हजार 222 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 3 लाख 40 हजार 639 हो गए हैं. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 48 हजार 833 सैंपल टेस्ट किए गए. जिसके बाद कल तक कुल 55 करोड़ 7 लाख 80 हजार 273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
देश में कोरोना की ताजा स्थिति
पिछले 24 घंटे में मिले नए केस- 35,662
पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 281
24 घंटे में रिकवर हुए- 33,798
कोरोना के कुल मामले- 3,34,17,390
कुल एक्टिव केस- 3,40,639
अब तक ठीक हुए- 3,26,32,222
अब तक हुई मौत- 4,44,529
India reports 35,662 new #COVID19 cases, 33,798 recoveries and 281 deaths in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 3,34,17,390
Active cases: 3,40,639
Total recoveries: 3,26,32,222
Death toll: 4,44,529— ANI (@ANI) September 18, 2021
यह भी पढ़ें: टाइम मैगजीन ने फिलिस्तीन के जुड़वां मुना-मुहम्मद को दुनिया की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में रखा
भारत में रिकवरी रेट 97.65 फीसदी
देशभर में फिलहाल 3,40,639 कुल एक्टिव मामले हैं, जो कुल मामलों का 1.02 फीसदी है. भारत में रिकवरी रेट 97.65 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं देशभर में अबतक कुल 3 करोड़, 26 लाख, 32 हजार, 222 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. इसके साथ ही अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4.44.529 हो गई है. देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.02 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 85 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 2.46 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह पिछले 19 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
भारत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर टीकाकरण अभियान को बड़ा प्रोत्साहन देते हुए कोविड-19 टीके की 2.50 करोड़ से अधिक खुराक देकर एक रिकॉर्ड बनाया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसे विश्व इतिहास का सुनहरा अध्याय बताया है. को-विन पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक दी गई कुल खुराक मध्यरात्रि 12 बजे 79.33 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. विभिन्न खबरों के अनुसार इससे पहले दैनिक खुराक का रिकॉर्ड चीन ने बनाया था, जहां जून में 2.47 करोड़ टीके लगाए गए थे. स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने ट्वीट किया कि, भारत को बधाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारत ने आज इतिहास रच दिया है. 2.50 करोड़ से अधिक टीके लगा कर देश और विश्व के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिखा है. आज का दिन स्वास्थ्यकर्मियों के नाम रहा.
यह भी पढ़ें: UP : अघोषित इमरजेंसी का आरोप, विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे सपा मुखिया अखिलेश यादव
वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया था कि, हर भारतीय आज रिकार्ड संख्या में किये गये टीकाकरण को लेकर गौरवान्वित होगा. मैं टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए हमारे चिकित्सकों, नवोन्मेषकों , प्रशासकों, नर्सों, स्वास्थ्य सेवा और अग्रिम मोर्चे के सभी कर्मियों की सराहना करता हूं. कोविड-19 को हराने के लिए टीकाकरण को बढ़ावा देते रहें.
केरल में अभी भी डरा रहा कोरोना
बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 23 हजार 260 नए मामले सामने आए है. वहीं 131 लोगों की मौत हो गई. केरल में कल 20 हजार 388 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 88 हजार 926 हो गई है. वहीं अबतक इस महामारी से 23 हजार 296 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Chardham Yatra: कल से शुरू होगी चारधाम यात्रा, कोरोना प्रोटोकॉल का करना होगा पालन, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन ?