गोरखपुर विश्वविधालय में आधे-अधूरे रिजल्ट के साथ होगा दीक्षांत समारोह, छात्र परेशान।

गोरखपुर विश्वविधालय में 42वें दीक्षांत समारोह का आयोजन होने जा रहा हैं। खास बात यह हैं कि इस दीक्षांत समारोह का आयोजन आधे-अधूरे परिणाम के बीच हो रहा हैं। दीक्षांत समारोह किसी भी विवि का क्यों न हो वहां के छात्रों के लिए यह एक खास मौका होता हैं जिसका वो इंतेजार करते हैं। लेकिन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय का हाल ऐसा नही दिख रहा हैं। क्योंकि 2022-23 के शैक्षणिक सत्र के ज्यादातर विषयों का परीक्षा परिणाम घोषित नही हो पाया हैं।

 

दरअसल, वर्तमान में चल रहे 2022-23 के शैक्षणिक सत्र के परास्नातक के किसी भी विषय का रिजल्ट नही घोषित हुआ हैं। और नए सत्र में विभिन्न विषयों में एडमीशन का प्रोसेस शुरू हो गया हैं। बता दें कि परिणाम घोषित न होने की वजह से टॉपर्स की दौड़ में शामिल विद्यार्थी दीक्षांत में गोल्ड मेडल नहीं मिल पाएगा। वहीं छात्रो का कहना है कि अगर समय से परीक्षा परिणाम निकल गया होता तो उन्हें भी दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति द्वारा मेडल पाने का मौका मिल सकता था। लेकिन अब ऐसा नही होगा। जिससे टॉपर्स की दौड़ में शामिल छात्र-छात्राएं मायूस हैं।

 

बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2022 का दीक्षांत समारोह विगत 28 जून को लगभग अभी ढाई महिने पहले आयोजित किया गया था। जिसमें लगभग 46 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिया गया था। लेकिन ढाई महीने बाद दोबारा दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें महज 10 टॉपर्स ही शामिल होंगे। बताया जा रहा हैं कि दूसरे विषयों के एग्जाम का रिजल्ट घोषित न होने के कारण उनके टॉपर्स सिलेक्ट नही हो पाए हैं। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से जुड़े जिम्मेदारों की मानें तो दीक्षांत समारोह की तारीख राजभवन से आई हैं। जिसके बाद आनन-फानन में तैयारी की जा रही है। और जिन सब्जेक्ट का रिजल्ट आ गया हैं। उनमें टॉपर्स दीक्षांत में शामिल होंगे।

 

ये भी पढ़ें – 23 सितंबर को वाराणसी से प्रदेश के सभी 18 अटल विद्यालयों का औपचारिक शुभारंभ करेंगे प्रधानमंत्री

SM Zaidi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…