कांग्रेस उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन को समाजवादी पार्टी ने बरेली कैंट से बनाया प्रत्याशी

द लीडर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं के पाला बदलने की चाल सियासी खेल को दिलचस्प बना रही है. शनिवार को कांग्रेस इसमें तगड़ा झटका लगा है. बरेली कैंट से उसकी उम्मीदवार सुप्रिया ऐरन समाजवादी पार्टी के साथ चली गईं. अखिलेश यादव ने उन्हें कैंट से सपा का प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है. (Supriya Aron Samajwadi Party)

सुप्रिया ऐरन बरेली की पूर्व मेयर रही हैं. उनके पति प्रवीण सिंह ऐरन कांग्रेस से सांसद रहे हैं. शनिवार को दोनों नेता अखिलेश यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस में साथ दिखे.

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने खुद उनके कैंट से चुनाव लड़ने की बात कही है. सुप्रिया के सपा में जाने से इस सीट से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है. (Supriya Aron Samajwadi Party)


इसे भी पढ़ें- अंबेडकरी को 100 बार हारने की जिद, 94वीं बार भरा पर्चा


 

आपको बता दें कि शुक्रवार रात तक कैंट सीट से डॉ. अनीस बेग का टिकट फाइनल होने की चर्चा चल रही थी. लेकिन उनके भाई सुल्तान बेग को मीरगंज से टिकट मिल रहा है. इसलिए एक ही परिवार के दो लोगों को टिकट देने को लेकर विरोध हो रहा था.

उधर पार्टी सुप्रिया ऐरन के भी संपर्क में थी. इसलिए क्योंकि कैंट से वह सपा के टिकट पर सीट जिताऊ साबित हो सकती हैं. इसकी बड़ी वजह ये है कि बरेली शहर और कैंट दोनों सीटें सपा के लिए चुनौती भरी रही हैं. और पार्टी यही चाहती थी कि इन दोनों सीटों से गैर मुस्लिम कैंडिडेट को उतारा जाए. इसलिए जब अनीस बेग का विरोध तेज हुआ तो सुप्रिया को यहां से प्रत्याशी बनाया गया है. (Supriya Aron Samajwadi Party)

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…