Commonwealth Games 2022: भारत के नाम पहला सिल्वर, वेटलिफ्टर संकेत ने दिलाया मेडल

The leader: आज भारत को पहला मेडल स्टार वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर ने दिलवाया है।
उन्होंने मेन्स के 55 किग्रा इवेंट के फाइनल में यह जीत हासिल की. संकत सरगर ने दो राउंड के 6 अटेप में अपनी पूरी ताकत लगा दी और कुल 248 किग्रा वजन उठाते हुए सिल्वर मेडल देश के नाम कर लिया।

संकेत सरगर महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं।उन्होंने पहले राउंड यानी स्नैच में बेस्ट 113 किग्रा भार उठाया. इसके बाद दूसरे राउंड यानी क्लीन एंड जर्क में 135 किग्रा भार उठाकर मेडल अपने नाम किया.
दूसरे राउंड के आखिर दो अटेप में संकेत चोटिल भी हुए थे. दूसरे अर्टेप में संकेत ने 139 किग्रा भार उठाना चाहा, लेकिन उठा नहीं पाए।
मेडिकल टीम ने संकेत को देखा और तुरंत इलाज दिया. यहां संकेत ने कहा कि वह ठीक है और तीसरे
अटेप के लिए तैयार हैं।
तीसरे राउंड में भी संकेत ने एक बार फिर 139 किग्रा भार उठाना चाहा, लेकिन फिर नाकाम हुए और इस बार भी चोटिल हो गए. इस तरह संकेत को सिल्वर से संतुष्टि करनी पड़ी। वहीं, मलेशिया के बिन कसदन मोहम्मद अनिक ने कुल 249 किया भार उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।

आपको बता दें राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान जीतने वाले संकेत महादेव सरगर भारत के स्टार वेटलिफ्टर हैं. यह 55 किलोग्राम इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने पिछले साल ताशकंद में हुई चैम्पियनशिप 55 किंग स्नैच इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था, तब उन्होंने गोल्ड के लिए 113 किग्रा भार उठाया था. इस लिफ्ट के साथ सरगर ने स्नैच का नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था.

ये भी पढ़े:

यूपी में ये क्या हो रहा है… ओपी राजभर के बेटे अरुण ने अखिलेश को दी घर में झाड़ फूंक करवाने की सलाह

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…