द लीडर। पैगंबर मुहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी का देश दुनिया में भारी विरोध किया जा रहा है. मुसलमानों का कहना है कि, उनकी नबी की शान में गुस्ताखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मामले में इस्लामिक देशों ने भी कड़ी आपत्ति जताते हुए भाजपा प्रवक्ता द्वारा दिए गए बयान की निंदा की है.
यह भी पढ़ें : नबी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी पर वैश्विक आक्रोश जारी : जानिए सऊदी अरब, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बहरीन ने क्या कहा ?
वहीं इस्लामिक देशों की कड़ी निंदा के बाद जहां भाजपा सरकार ने कार्रवाई करते हुए नूपुर शर्मा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है तो वहीं अब इस मामले में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोला है.
नूपुर शर्मा पर भाजपा ने पहले क्यों नहीं की कार्रवाई – ओवैसी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-दत्तेहादुल मुस्लिमीन सुप्रीमो ओवैसी ने नबी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारत सरकार को घेरते हुए कहा कि, जब ये मुद्दा खाड़ी देशों में बड़ा मुद्दा बन गया तब सरकार ने नूपुर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उसे पार्टी से निष्कासित किया है. इससे पहले सरकार ने क्यों एक्शन नहीं लिया. ओवैसी बोले की सरकार ने क्यों इतने दिन कार्रवाई नहीं की.
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता के खिलाफ 10 दिन पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी। जब भारतीय मुसलमान, यहां के शहरी अपने प्रधानमंत्री से मांग कर रहे थे, तब उन्होंने कुछ नहीं किया. जब ये मुद्दा खाड़ी देशों में बड़ा मुद्दा बन गया तो भाजपा ने कार्रवाई की.
Live : प्रधान मंत्री @narendramodi को @BJP4India प्रवक्ता के ख़िलाफ़ 10 दिन पहले कार्यवाही करनी चाहिए थी। जब भारतीय मुसलमान, यहाँ के शहरी, अपने प्रधान मंत्री से माँग कर रहे थे, तब उन्होंने कुछ नहीं किया। [1/2] https://t.co/7X6GrDEV9y
— AIMIM (@aimim_national) June 6, 2022
बता दें कि, नबी की शान में गुस्ताखी को मुस्लिम लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस मामले में पाकिस्तान नें भाजपा के दो नेताओं के प्रति अपना विरोध दर्ज कराया है. इसके साथ ही भारतीय उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया है.
इस बयान से दुनियाभर के मुस्लिमों की भावनाएं आहत हुई
विदेश कार्यालय (एफओ) ने एक बयान जारी कर बताया कि, ये बयान पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इनके चलते न केवल पाकिस्तान के लोगों, बल्कि दुनियाभर के मुसलमानों की भावनाएं आहत हुई है.
एफओ ने भारतीय राजनयिक को बताया कि, पाकिस्तान सरकार भारत में सत्तारूढ़ भाजपा के दो वरिष्ठ पदाधिकारियों के अत्यंत अपमानजनक बयानों की कड़ी निंदा करती है और इन्हें पूरी तरह से अस्वीकार करती है.
यह भी पढ़ें : लाल बिहारी यादव ने की शिवलिंग पर विवादित टिप्पणी : भाजपा ने किया पलटवार, कहा- सपा नेता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं