‘योगी मॉडल’ से कोरोना कंट्रोल, 24 घंटे में यूपी में मिले सिर्फ 700 नए केस

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जंग में योगी मॉडल कारगर सिद्ध हुआ है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट फॉर्मूले का ही असर है कि, देश के सबसे बड़े जनसंख्या वाले राज्य में कोविड संक्रमण के मामले एक हजार से नीचे आ गए हैं.

यह भी पढ़े:  दिल्ली में शुरू हुआ ‘जहां वोट वहां वैक्सीनेशन’ कार्यक्रम, जानिए पूरी खबर

24 घंटे में संक्रमण के सिर्फ 700 नए मरीज

उत्तर प्रदेश राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 700 नए मरीज मिले हैं, इसके साथ ही 2860 मरीजों ने कोरोना को मात दी. इसी के साथ अब राज्य में 15600 एक्टिव केस बचे है. जिनका पॉजिटिविटी दर बहुत कम है.

2 जिलों में कोई केस नहीं आया

उत्तर प्रदेश में अब सिर्फ मेरठ, लखनऊ और गोरखपुर में 600 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं. प्रदेश के किसी जिले में 100 से अधिक केस नहीं आए हैं, जबकि 2 जिलों में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है. 45 जिलों में सिंगल डिजिट में केस आएं तो शेष में डबल डिजिट में मामले दर्ज हुए हैं.

यह भी पढ़े:  मॉनसून की दस्तक से इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, बिहार में बाढ़ का मंडराया खतरा

24 घंटे में टेस्ट 3.10 लाख टेस्ट

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3.10 लाख टेस्ट हुए हैं. 5 करोड़ से अधिक टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है. इसके अलावा प्रदेश में 2.02 करोड़ टीकाकरण करने वाला राज्य बना है.

सीएम योगी के T-3 फार्मूले का असर

गौरतलब है कि, यूपी के योगी मॉडल के तहत ही राज्य में कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सका है. कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश में भी अचानक संक्रमण की रफ्तार कई गुना बढ़ गई. 24 अप्रैल को तो 24 घंटे में सर्वाधिक 38055 लोगों के संक्रमण का रिकॉर्ड बना था.

यह भी पढ़े:  अब सिर्फ लखनऊ, गोरखपुर और  मेरठ में कोरोना कर्फ्यू,सहारनपुर को भी छूट देने का निर्देश

‘योगी मॉडल’ की सराहना कर चुके है WHO और नीति आयोग

बता दें कि, कोविड प्रबंधन को लेकर यूपी के योगी मॉडल को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी सराहा चुका है. इसके बाद नीति आयोग ने भी इसकी प्रशंसा की थी. फिलहाल प्रदेश में योगी मॉडल के तहत कोरोना पर बेहद हद तक काबू पाया जा सका है.

indra yadav

Related Posts

महाकुंभ मेला 2025: प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री शाह और उपराष्ट्रपति धनखड़ का दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी भी पांच फरवरी को महाकुंभ मेला पहुंच सकते हैं, जबकि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 जनवरी को संगम पहुंचेंगे।

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…