सीएम योगी का बड़ा फैसला, सरकारी-निजी संस्थानों में 50% लोग ही करें काम

लखनऊ। बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर यूपी के योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम योगी ने निर्देश जारी किए है कि, सरकारी और निजी संस्थानों में सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही काम करें. इसके साथ ही लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर में ये व्यवस्था लागू हो. बता दें कि, वाराणसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह पॉजिटिव पाए गए है.

आगरा में तीन जज कोरोना पॉजिटिव

उधर, कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच आगरा में जिला जज सहित 3 न्‍यायाधीश कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं.

हालांकि जिला जज के परिवार के अन्य सदस्य नेगेटिव आई है. लगातार मिल रहे कोरोना केसों को लेकर स्वास्थ्य महकमा और सरकार दोनों चिंतित है.

यह भी पढ़े: AIIMS पर कोरोना का कहर : 37 डॉक्टर हुए संक्रमित 

फिलहाल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भेजे गए नोडल अधिकारी आगरा पहुंच गए. और लगातार हालात पर नजर बनाए हैं. बता दें कि, आगरा न्यायालय के दो और जज कोरोना पॉजिटिव हैं, इनमें एक महिला जज शामिल हैं. जजों के कोरोना पॉजिटिव होते ही न्यायालय परिसर में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. कई लोगों की जांच की जा रही है.

इन इलाकों में मिले ज्यादा मरीज

आगरा शहर के दयालबाग, खंदारी, शाहगंज, जयपुर हाउस, यूनिवर्सिटी कैंपस खंदारी, सिकन्दरा, आवास विकास में ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. एसएन मेडिकल कॉलेज के 4 जूनियर डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये डॉक्टर मरीज भी देख रहे थे. अब कांटेक्ट ट्रेसिंग कर डॉक्टर्स से इलाज कराए लोगों की जांच की जा रही है. प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा युद्ध स्तर पर कांटेक्‍ट ट्रेसिंग में जुटा हुआ है.

यह भी पढ़े: सीएम योगी का बड़ा फैसला, लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में बनेगा 300 बेड का कोविड हॉस्पिटल 

आगरा में कोरोना की रफ्तार

1 अप्रैल- नए केस 15, एक्टिव 134

2 अप्रैल- नए केस 49, एक्टिव 173

3 अप्रैल- नए केस 68, एक्टिव 231

4 अप्रैल- नए केस 58, एक्टिव 268

5 अप्रैल- नए केस 72 एक्टिव 335

6 अप्रैल- नए केस 82, एक्टिव 396

7 अप्रैल- नए केस 73 एक्टिव 456

8 अप्रैल – नए केस 43 एक्टिव 486

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 39 और लोगों की मौत हो गई .और 8490 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 संक्रमित 39 और मरीजों की मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9003 हो गई है.

यह भी पढ़े: #CoronaVirus: फिर मंडराया कोरोना संकट, घरों को लौटने लगे प्रवासी मजदूर 

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…