सीएम योगी का बड़ा फैसला, अनाथ बच्चों की जिम्मेदारी उठाएगी सरकार

लखनऊ। देश में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है. उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन की वजह से कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को बड़ा फैसला किया है. उन्होंनेे कहा कि, निराश्रित हुए बच्चे राज्य की संपत्ति हैं.

यह भी पढ़े: Covaxin और Covishield की पहली-दूसरी डोज़ बाद भी कितने हुए पॉजिटिव? आंकड़े जारी

‘महामारी के बीच अनाथ हुए बच्चे अब राज्य की संपत्ति’

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए गठित की गई टीम 9 के साथ हुई बैठक में संक्रमण के चलते अनाथ और निराश्रित हुए बच्चों को लेकर एक अहम फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि, कोविड-19 महामारी के बीच प्रदेश के भीतर अनाथ अथवा निराश्रित हुए बच्चे अब राज्य की संपत्ति हैं, उनका ध्यान रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से सभी जिम्मेदारियां निभाई जाएंगी.

बच्चों को राज्य सरकार मुहैया कराएगी सुविधाएं

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कोविड के कारण जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हुआ है, उन बच्चों के भरण-पोषण समेत सभी जिम्मेदारियां और सुविधाएं राज्य सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएंगी. इसके लिए सीएम योगी ने महिला एवं बाल विकास विभाग को तत्काल प्रभाव से विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़े: अब पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकरा सकता है दूसरा चक्रवाती तूफान

यूपी में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामले

उत्तर प्रदेश में अब कोरोना थमता दिखाई दे रहा है. बात अगर पिछले 24 घंटो की करे तो स्वास्थ अपर मुख्य सचिव,अमित मोहन प्रसाद के अनुसार यूपी में 7336 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं. प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 19,669 संक्रमित डिस्चार्ज किये गए हैं.  प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 23 हज़ार 579 है, इनमें से 88 हज़ार 764 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं.

प्रदेश में रिकवरी रेट 91.04 फ़ीसदी

अमित मोहन प्रसाद के अनुसार प्रदेश में रिकवरी रेट 91.04 फ़ीसदी है. और वहीं पॉजिटिविटी रेट 2.06 हो गया है. प्रदेश में आज 282 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. पिछले 24 घण्टे में 2 लाख 99 हज़ार 327 सैम्पल की जांच की गई.

यह भी पढ़े: ‘ताऊते’ का कहर, 4 दशक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, समुद्र में फंसी कई जिंदगियां, 620 लोगों बचाया गया

शादियों, कार्यक्रमों में केवल 25 लोगों को अनुमति

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लॉकडाउन को लेकर अब नए निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कोविड महामारी के मद्देनजर अधिकतम 25 लोगों को शादियों और अन्य समारोहों में शामिल होने की अनुमति दी गई है.

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…