सीएम केजरीवाल ने ईडी के समन को दी सेशन कोर्ट में खुली चुनौती, पढ़ें पूरा मामला

द लीडर हिंदी : दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ईडी को खुली चुनौती दी है. मजिस्ट्रेट कोर्ट के फैसले के खिलाफ केजरीवाल सेशन कोर्ट पहुंच गए है.उनके 16 मार्च को पेश होने का आदेश है.बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार ED के समन को गैरकानूनी बताते हुए नजरअंदाज कर रहे हैं. ऐसे में जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई हैं.दरअसल दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ईडी के समन को लगातार नजरअंदाज करने पर एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की तरफ से समन जारी करने के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेशंस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. केजरीवाल की याचिका पर स्पेशल जज राकेश स्याल आज सुनवाई करेंगे.

मिली जानकारी के मुतााबीक बार-बार समन जारी होने के बाद भी पेश नहीं होने पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट में दो शिकायतें दर्ज की थीं. मालूम हो कि ईडी पूछताछ के लिए केजरीवाल के विरुद्ध आठ समन जारी कर चुकी है. वही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में अब तक ईडी की तरफ से जारी आठ समन को नजरअंदाज कर चुके हैं.वही ईडी ने केजरीवाल को 16 मार्च को अदालत के समक्ष उपस्थित होने के लिए नया समन जारी किया है.

इसी आदेश को केजरीवाल ने सेशंस कोर्ट में चुनौती दी है. ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें की है. एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष ईडी की तरफ से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ईडी मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 50 के तहत लगातार समन भेज रही है, लेकिन वे पेश नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. राजू ने कहा था कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 8 बार समन भेजा है.

बता दें कि 7 फरवरी को राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की पहली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था. दिल्ली आबकारी घोटाला के मामले में पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने संजय सिंह को 4 अक्टूबर को उनके सरकारी आवास पर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में मनीष सिसोदिया को 9 मार्च 2023 को पूछताछ के बाद तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था.

वही इससे प हले सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था. संजय सिंह की जमानत याचिका राऊज एवेन्यू कोर्ट खारिज कर चुका है. संजय सिंह की जमानत याचिका हाईकोर्ट भी खारिज कर चुका है, जिसके बाद संजय सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर रखी है. मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट भी खारिज कर चुका है.अब बीजेपी ईडी द्वारा केजरीवाल को घेरने की कोशिश में जुटी है.वही केजरीवाल ने अपने द्वारा बयान में ये कई बार साफ कर दिया है कि उन्हें गिरफ्तार करने की साजिश ईडी द्वारा बीजेपी सरकार रच रही है.लोकसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ ये सियासी गेम खेला जा रहा है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/shahs-clear-answer-on-caa-this-law-will-never-be-withdrawn/

एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा की कोर्ट ने केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया है. इसी आदेश को केजरीवाल ने सेशंस कोर्ट में चुनौती दी है. ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें की है. एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष ईडी की ओर से पेश एएसजी एसवी राजू ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल ईडी मनी लॉन्ड्रिंग कानून की धारा 50 के तहत लगातार समन भेज रही है, लेकिन वे पेश नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि अरविंद केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. राजू ने कहा था कि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 8 बार समन भेजा है

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…