सीएम केजरीवाल का ऐलान, अनाथ बच्चों का खर्च उठाएगी सरकार

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्य में काेरोना मामलों को लेकर शुक्रवार को मीडिया से चर्चा की. साथ ही कोरोना से मृत लोगों को लेकर बड़ा ऐलान भी किया. सीएम केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली में कोरोना के नए मामले करीब 8500 पार पहुंच गया है.

यह भी पढ़े: स्पुतनिक वैक्सीन का रेट तय, भारत में करीब 1,000 रुपये की पड़ेगी एक डोज !

दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी पहुंची

दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 12 फीसदी पर पहुंच गई है. पिछले 10 दिनों में दिल्ली में 10 हजार बेड खाली हो गए है.आइसीयू के बेड भरे हुए हैं. यानी गंभीर स्थिति वाले मरीजों की संख्या बनी हुई है. दिल्ली में जो कोरोना के मामले कम हो रहे है उसमें लॉकडाउन की भूमिका रही. दिल्ली वासियों के अनुशासनत्मक तरीके से हो पाई है.

कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी

सीएम केजरीवाल ने कहा कि, अगर हम ढीले पड़ गए तो कोरोना फिर से आ सकता है. कोरोना से बचने के लिए जितने भी उपाय है सभी अपनाएं. ढिलाई बिल्कुल नहीं करना है. आने वाले समय को देखते हुए दिल्ली सरकार अपनी पूरी तैयारी करेगी.

यह भी पढ़े: देशभर में वैक्सीन की कमी, अब राज्य सरकारें विदेश से खरीदेंगे वैक्सीन !

अनाथ बच्चों का खर्च उठाएगी दिल्ली सरकार

कोरोना की वजह से जो बच्चे अनाथ हो गए हैं या ऐसे सभी परिवार जिन्होंने कमाई वाले सदस्यों को खोया है. उनके लिए हम हैं. ऐसे बच्चों की पढ़ाई पूरी कराने की हमारी जिम्मेदारी होगी. दिल्ली में हालात सुधर रहे है लेकिन कोरोना के खिलाफ जंग जारी है.

दिल्ली में कम हुए कोरोना के मामले

अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि, सभी लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें, हम कोरोना को जड़ से खत्म करना है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, अप्रैल में दिल्ली में 28 हज़ार तक केस पहुंच गए थे, पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर भी 12 फीसदी पहुंच गई है, अप्रैल में ये 36 फीसदी तक पहुंच गई थी.

यह भी पढ़े: फिलिस्तीन-इजराइल में हवाई हमले, दंगे में सौ से ज्यादा मरे ,9000 की फौज जंग के मोर्चे पर

1200 नए आईसीयू बेड्स बनकर तैयार

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली के अस्पतालों में दस दिन में 3 हजार बेड्स खाली हो गए हैं, हालांकि आईसीयू बेड्स अभी भी भरे हुए हैं. 1200 नए आईसीयू बेड्स बनकर तैयार हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने  लॉकडाउन का पालन किया, इसलिए मामलों में कमी आई है.

लॉकडाउन लगने से दिल्ली में हालात सुधरे

आपको बता दें कि दिल्ली में बीते महीने में कोरोना के कारण हालात काफी बदतर हो गए थे और हर दिन औसतन 25 हज़ार से अधिक केस आ रहे थे. दिल्ली में अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन का संकट था. हालांकि, लॉकडाउन लगने के बाद कुछ हदतक दिल्ली में हालात सुधरे हैं.

यह भी पढ़े: पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी, देश के 9.5 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रूपए ट्रांसफर

 

 

indra yadav

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…