CLAT 2021 : कोरोना के चलते क्लैट परीक्षा रद, आवेदन तिथि 15 जून तक बढ़ी

द लीडर : कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2021 को स्थगित कर दिया. सीएनएलयू ने 15 मई को नोटिस जारी किया है.  13 जून 2021 को आयोजित की जाने वाली क्लैट 2021 परीक्षा को कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित कर दिया गया. परीक्षा की नई तारीख की बाद में घोषित की जाएगी।

क्लैट के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मई 2021 को समाप्त होने थे. मगर सीएनएलयू ने क्लैट 2021 स्थगित करने के साथ ही परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख भी बढ़ा दी.

क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन 1 जनवरी से शुरू हुए थे रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, फिर इसे बढ़ाकर पहले 30 अप्रैल और बाद में 15 मई किया गया था.

क्लैट परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब 15 जून तक अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे. जिन अभ्यर्थियों ने क्लैट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अभी तक नहीं भरा है, वे ऑफिशियल consortiumofnlus.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

यह है आवेदन का प्रोसेस

क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर ‘क्लैट 2021’ के लिंक पर क्लिक करना होगा. नये पेज पर ‘रजिस्टर’ के लिंक पर क्लिक करना होगा, फिर पॉप-अप विंडो में मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा. इसके बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके उम्मीदवार क्लैट 2021 रजिस्ट्रेशन कंपलीट कर पाएंगे. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि क्लैट रजिस्ट्रेशन 2021 के दौरान उन्हें 4000 अप्लीकेशन फीस ऑनलाइन मोड में भरना होगा. एससी/एसटी और ओबीसी कटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 3500 रुपये है.

परीक्षा स्थगित करने की उठ रही थी मांग

सोशल मीडिया पर लगातार अभ्यर्थियों की ओर से क्लैट परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की जा रही थी ट्विटर पर इसे लेकर ट्रेंड भी चल रहा था. परीक्षा स्थगित होने की जानकारी मिलने पर तमाम अभ्यर्थियों ने खुशी भी जाहिर की.

पीसीएस की परीक्षा भी हो चुकी है स्थगित

इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी पीसीएस की परीक्षा स्थगित की जा चुकी है. इसके बाद से ही क्लैट परीक्षा को भी स्थगित किए जाने की मांग शुरू हो गई थी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…