मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बोले- विकास की नई इबारत लिखेगा चंपावत, की ये अहम घोषणाएं

द लीडर। उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का चंपावत सीट से चुनाव लड़ना तय हो गया है। वहीं उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री धामी चंपावत जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने लोगों को संबोधित किया और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।

सीएम पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चंपावत जिले के दौरे पर थे। वहां उन्होंने चंपावत के विकास को लेकर घोषणा करते हुए कहा कि, हमारी सरकार विकल्प रहित संकल्प के मंत्र के साथ राज्य का विकास करने हेतु प्रतिबद्ध है।


यह भी पढ़ें: धर्म की आड़ में उन्माद पर सीएम योगी की दो टूक : धार्मिक कार्यों में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के लिए माननी होगी ये शर्ते ?

 

चंपावत जिले को विश्व के मानचित्र पर आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के तहत कार्य कर संभावनाओं को उभारा जाएगा।

सीएम धामी ने की ये घोषणाएं

सीएम धामी ने कहा कि, चंपावत जिले के विकास के लिए कई घोषणाएं की है। जिसमें चंपावत में एआरटीओ कार्यालय को खोला जाएगा। बनबसा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। अमोडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। मंच उपतहसील में जल्द ही कार्य प्रारंभ किए जाएंगे।

टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज को आईआईआईटी बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। चंपावत को अखिल भारतीय स्तर पर पर्यटन मानचित्र में लाने के लिए पर्यटन विभाग विशेष कार्ययोजना तैयार करेगा। मां पूर्णागिरी मंदिर क्षेत्र व देवीधुरा मंदिर क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।

विशेष गोल्जू कोरिडोर बनाया जाएगा

चंपावत गोल्जू देवता, घोड़ाखाल गोल्जू देवता व चितई गोल्जू देवता को मिलाकर एक विशेष गोल्जू कोरिडोर बनाया जाएगा। चंपावत के चाय बागान से से हिंगला देवी तक रोपवे मार्ग बनाने के लिए जल्द ही संबंधित विभाग को निर्देशित किया जाएगा।


यह भी पढ़ें:  अज़ान के समय लाउडस्पीकर पर भजन रोकना पुलिस कमिश्नर को पड़ा मंहगा, हुआ तबादला : जानें पूरा मामला ?

पुष्कर सिंह धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे

बता दें कि, विधायक कैलाश गहतोड़ी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी सीट छोड़ दी है। वहीं अब पुष्कर सिंह धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे। सीएम धामी के लिए चंपावत के विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने सीट खाली कर दी है।

विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने प्रदेश में शानदार जीत हासिल की थी। कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी ने 70 सीटों में से 47 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को केवल 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा। वहीं चार सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की थी।

सीएम धामी अपनी खटीमा सीट हार गए थे

कांग्रेस के दिग्‍गज नेता हरीश रावत लालकुआं सीट और मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट हार गए थे। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी के लिए अब तक कई विधायक अपनी सीट खाली करने की इच्‍छा जता चुके हैं।


यह भी पढ़ें: अरब लीग ने पूर्वी यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद परिसर के अंदर यहूदी प्रार्थनाओं को समाप्त करने का किया आह्वान

 

 

 

indra yadav

Related Posts

उत्तराखंड के सोनप्रयाग में दर्दनाक हादसा, भूस्खलन से अब तक पाँच लोगों की मौत, तीन घायल

द लीडर हिंदी : पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा हुआ. यहां केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग के समीप हुए भूस्खलन में 5 लोगों की…

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में दर्दनाक सड़क हादसा, अलकनंदा नदी में जा गिरा टेंपो ट्रैवलर, नौ से ज्यादा लोगों की मौत

द लीडर हिंदी: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है. जहां दर्दनाक हादसे हुआ है. रुद्रप्रयाग जिले में एक टेंपो ट्रैवलर अलकनंदा नदी में जा गिरा.…