चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया के बेटे श्रीयस की यूपी सरकार की तरफ़ से सुप्रीमकोर्ट में वरिष्ठ वकील की नियुक्ति अटकी

द लीडर : सुप्रीमकोर्ट में यूपी सरकार के मुक़दमों की पैरवी के लिए जिन चार वकीलों को सीनियर पैनल में नियुक्त किया गया था. उनकी नियुक्ति स्थगित हो गई है. नियुक्ति के छठे दिन राज्य सरकार ने स्थगन एक और आदेश जारी कर दिया है. दरअसल, वरिष्ठ अधिवक्ता पैनल में एडवोकेट श्रीयस यू ललित का नाम भी शामिल था, जो मौजूदा चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया यूयू ललित के बेटे हैं. सुप्रीमकोर्ट में श्रीयस की नियुक्ति का आदेश सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक बहस छिड़ गई थी. और कई लोग सवाल भी उठा रहे थे. (Chief Justice Of India)

यूपी सरकार ने एडवोकेट श्रीयस यू ललित के अलावा, एडवोकेट नमित सक्सेना, प्रीति गोयल और यथार्थ कांत यूपी सरकार के वकीलों के पैनल में शामिल थे. बाक़ी नामों पर उतना विवाद नहीं उठा, लेकिन श्रीयस को लेकर लगातार मामला तूल पकड़ता रहा.

यूपी सरकार में विशेष सचिव निकुंज मित्तल ने 26 सितंबर को नियुक्ति स्थगन का आदेश जारी किया है. इसमें कहा है कि, राज्यपाल ने अग्रिम आदेशों तक, नियुक्ति आदेश को स्थगित किए जाने की अनुमति दी है. (Chief Justice Of India)

श्रीयस अभी दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं. वह इंजीनियरिंग में बैचलर हैं. आईआईटी गुवाहटी से बीटेक किया है. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से एलएलबी और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एलएलएम. कैंब्रिज में पढ़ाई के दरम्यान वह कैंब्रिज इंटरनेशल लॉ जनरल के एडिटर रहे हैं और उन्हें पैगासस स्कॉलरशिप अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…