दरगाह आला हजरत पर हाजिरी देने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद

बरेली : आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद गुरुवार को दरगाह आला हजरत पहुंचे. यहां हाजिरी दी और सज्जादानशीन के छोटे भाई नूरी मियां से मुलाकात की. इससे पहले चंद्रशेखर पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल हुए और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हिस्सा लिया. देर शाम को वह बरेली से रवाना हो गए.

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्​देनजर चंद्रशेखर संगठन को मजबूती देने के लिए विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं. इसी के मद्​देनजर वह बरेली पहुंचे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. मौलाना इंतेजार अहमद कादरी बताते हैं कि दरगाह आला हजरत पर चादरपोशी की. दरगाह पर हाजिरी के दौरान परवेज नूरी, अजमल नूरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

चंद्रशेखर आजाद यूपी में दलित समाज का एक मजबूत चेहरा बनकर उभरे हैं, जिन्हें मुस्लिम समाज के बीच भी स्वीकार्यता मिल रही है. खासतौर से नागरिकता संशोधन कानून में हिस्सा लेने के बाद से, मुस्लिम समाज में उनकी बढ़ी है.

Ateeq Khan

Related Posts

नागपुर हिंसा: CM फडणवीस बोले- “दंगाइयों को कब्र से भी खोदकर निकालेंगे”

नागपुर में औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग पर शुरू हुआ विवाद अब हिंसा में बदल गया है। बीते 24 घंटे में शहर का माहौल बुरी तरह बिगड़ गया है।

डिप्टी जेलर के बेटे को पुलिस ने क्यों मारी गोली?

बरेली के सुभाषनगर में रहने वाली डिप्टी जेलर कल्पना का बेटा अविरल एक बार फिर जेल जाएगा. वाे भी पुलिस की गोली खाने के बाद.