चंडीगढ़ में सख्ती, आज शाम 5 बजे से 11 मई सुबह 5 बजे तक ये पाबंदियां रहेंगी प्रभावी

चंडीगढ़। संपूर्ण वीकेंड कर्फ्यू के साथ अब चंडीगढ़ में 11 मई तक गैर जरूरी सामान की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। वहीं, पहले की तरह नाइट कर्फ्यू शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा। बता दें कि, 4 मई यानी आज शाम 5 बजे से 11 मई शाम 5 बजे तक ये पाबंदियां जारी रहेंगी।

यह भी पढ़े: विश्वभर में मनाया जा रहा वर्ल्ड अस्थमा डे, कोरोना काल में इन बातों का ध्यान रखें अस्थमा के मरीज

रात 9 बजे तक की जा सकेगी होम डिलीवरी

यह फैसला सोमवार को यूटी के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर की अध्यक्षता में हुई वार रूम की बैठक में लिया गया। प्रशासक के मुताबिक इस सख्ती के बीच रेस्टोरेंट, काफी शाॅप, होटल, भोजन के स्थान पर केवल होम डिलीवरी दी जाएगी। उनके परिसर के अंदर बैठने की कोई व्यवस्था की अनुमति नहीं होगी। डिलीवरी रात 9 बजे तक की जा सकती है।

अन्य राज्यों से आने जाने पर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

प्रशासन का कहना है कि, लाॅकडाउन की तरह अंतरराज्यीय सीमाओं को सील करना संभव नहीं होगा। इससे व्यापार पर प्रभाव पड़ेगा। इसलिए शहर में पूरा लाॅकडाउन ना लगा कर कुछ सख्ती की गई है। इस दौरान यूटी में अन्य राज्यों से आने जाने पर कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।

यह भी पढ़े: यूके के पीएम बोरिस जॉनसन के साथ वर्चुअल समिट में हिस्सा लेंगे PM मोदी, कोरोना के बीच सहयोग पर होगी चर्चा

सांस्कृतिक, खेल, राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध

प्रशासन ने शहर में सातों दिन सांस्कृतिक, खेल, सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाया है। वहीं, भर्ती परीक्षाएं स्थगित रहेंगी। यूपीएससी की परीक्षाएं प्रशासन की अनुमति के साथ ली जाएंगी।

स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं काम करेंगी

सभी अस्पतालों, नर्सिंग होम और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं जैसे परीक्षण प्रयोगशालाएं आदि सामान्य रूप से काम करेंगे। सरकारी कार्यालयों में जाने वाले लोगों को भी अपनी नेगेटिव रिपोर्ट या वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा। सभी सरकारी कार्यालय और बैंकों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम होगा।

यह भी पढ़े: कोरोना से ठीक होने के बाद जरूर कराएं ये टेस्ट, लापरवाही करना पड़ सकता है भारी

सार्वजनिक परिवहन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे

जहां तक संभव हो सभी निजी कार्यालय यह सुनिश्चित करेंगे कि, उनके कर्मचारी घर से काम करें। सार्वजनिक परिवहन 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे। शहर में सिनेमा हाॅल, जिम, स्पा, बार, स्वीमिंग पूल, कोचिंग सेंटर पर प्रतिबंध जारी रहेगा। स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स बंद रहेंगे।

शादियों में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को अनुमति

प्रशासन के आदेशों के मुताबिक शादियों में 50 और संस्कार में 20 लोगों को जाने की अनुमति होगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों जैसे सुखना लेक, राॅकगार्डन, म्यूजियम, लाइब्रेरी बंद रहेंगे।

दिन के समय वाहनों को अनुमति

दिन के समय वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी, लेकिन निवासियों से अनुरोध है कि वे घर पर ही रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। दूध, ब्रेड, सब्जियां, फल, डेयरी उत्पाद, अंडे, मांस, मोबाइल ठीक करने जैसी आवश्यक वस्तुएं बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी।

यह भी पढ़े: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में 15 मई तक के लिए लगा लॉकडाउन

व्यापारियों ने फैसले का किया विरोध

चंडीगढ़ व्यापार मंडल ने प्रशासन द्वारा अगले 7 दिनों तक गैर आवश्यक सामान की बिक्री पर लगाई पाबंदी को हटाने की मांग की है। व्यापारियों ने प्रशासक के फैसले का विरोध किया है।

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…