केदारनाथ में Reels बनाने पर कटा चालान, 84 लोगों से वसूले गए 30 हजार

द लीडर हिंदी: केदारनाथ मंदिर परिसर में रील बनाना कुछ लोगों को तब महंगा पड़ गया. जब रील और वीडियो बनाने वाले लोगों पर उत्तराखंड पुलिस ने जुर्माना लगाया दिया.पुलिस ने 84 लोगों से जुर्माने के तौर पर 30 हजार रुपये वसूले हैं.

बता दें कि अभी हाल ही में उत्तराखंड सरकार ने मंदिर की मर्यादा का ख्याल रखने के लिए परिसर में रील बनाने पर पाबंदी लगा दी है.जिसको लेकर केदारनाथ में रील पर अब चालान काटा गया.

दरअसल सरकार ने केदारनाथ परिसर में सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और नशा कर हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है. अब तक धाम के प्रतिबंधित क्षेत्र में रील्स बनाने वाले 84 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई, जबकि हुड़दंग मचाने वाले 59 लोगों पर कार्रवाई की गई है. बताते चले केदारनाथ धाम के 50 मीटर की परिधि में रील और वीडियो बनाने पर रोक है. बावजूद कई लोग नियम तोड़ रहे हैं.

इसको लेकर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया, केदारनाथ धाम के 50 मीटर की परिधि में रील और वीडियो बनाने पर रोक है. शुक्रवार को धाम के प्रतिबंधित क्षेत्र में रील बना रहे चार लोगों को पकड़कर चालान किया गया. इससे पहले पुलिस 80 लोगों को प्रतिबंधित क्षेत्र में रील्स और वीडियो बनाते हुए पकड़ कर चालान कर चुकी है.

वहीं, नशे का सेवन कर धाम में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ भी रुद्रप्रयाग पुलिस ऑपरेशन मर्यादा चला रही है. शुक्रवार को नशा कर हुड़दंग करने वाले 59 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है.

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम की यात्रा में इस बार अत्यधिक संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. मंदिर का कपाट खुलने के बाद से अभी तक चार लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन कर लिए हैं.मंदिर परिसर में रील बनाने पर पाबंदी के बाद भी कई तीर्थ यात्री मंदिर के सामने रील बनाते हुए पकड़े गए हैं. ऐसे में इनके खिलाफ पुलिस ने चालान की कार्रवाई की है.

https://theleaderhindi.com/azam-khan-will-not-come-out-of-jail-now-will-have-to-seek-bail-again/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…