भारत की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया फैसला : 54 चीनी ऐप्स को किया बैन, यूजर्स का डेटा भेज रहे थे चीन

द लीडर। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव चल रहे है। वहीं केंद्र सरकार ने भारत की सुरक्षा को देखते हुए चीनी ऐप्स को एक बार फिर से बैन कर दिया है। केंद्र सरकार ने देश में 54 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरे का हवाला देते हुए, इन सभी चीनी ऐप्स पर बैन लगाया गया है।

सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंध लगाया

केंद्र सरकार ने 54 से अधिक चीनी ऐप्स को भारतीयों की निजता और सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए प्रतिबंध लगाने के नए आदेश जारी किए हैं।


यह भी पढ़ें: Elections 2022 Voting Live: यूपी की 55, गोवा की 40 और उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी, अब तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

 

भारत सरकार द्वारा 2020 के बाद से कुल 250 ऐप्स से अधिक ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है। कहा जा रहा है कि, आईटी कानून की धारा 69ए के तहत इन ऐप को प्रतिबंधित किया गया है।

इन ऐप्स को सरकार ने किया बैन

भारत सरकार ने जिन 54 चाइनीज एप्स पर बैन लगाया गया है उनमें Beauty Camera, Sweet Selfie HD, Beauty Camera -Selfie Camera, Equalizer & Bass Booster, CamCard for SalesForce Ent, Isoland 2: Ashes of Time Lite, Viva वीडियो एडिटर, Tencent Xriver, Onmyoji Chess, Onmyoji Arena, AppLock, Dual Space Lite जैसे एप्स शामिल हैं।

यूजर्स का डेटा भेज रहे थे चीन

सूत्रों की मानें तो, सरकार ने उन ऐप्स को भी बैन किया है जो पहले बैन किये गये ऐप्स के क्लोन थे। यानी ये ऐप्स नाम बदलकर वापस भारत में रिलॉन्च किये गये थे। इनमें से ज्यादातर ऐप्स या तो संदिग्ध सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे थे या वह यूजर्स की जानकारी के बिना उनका डेटा सीधे चीन भेज रहे थे।

बैन किये गये ऐप्स को Google Play Store और App Store से हटा लिया गया है। हालांकि इनमें से कुछ ऐप्स अभी भी यूजर्स के फोन पर काम कर रहे हैं। यानी जिन लोगों ने पहले से इन ऐप्स को डाउनलोड किया है ये उनके फोन पर एक्टिव हैं।

2020 में इन Apps पर लगाया था बैन?

भारत सरकार ने इससे पहले TikTok और पब-जी मोबाइल ऐप समेत कई लोकप्रिय ऐप पर प्रतिबंध लगाया था। लेकिन PUBG ने किसी तरह भारत में फिर से वापसी कर ली थी। पबजी के अलावा लिविक, वी-चैट, Helo, Likee, UC News, रीडिंग, कैरम फ्रेंड्स, कैमकार्ड जैसे ऐप्स पर बैन लगा गया था।


यह भी पढ़ें:  वैलेंटाइन डे पर जानिए, कैसे ‘लव जिहाद’ के बहाने मर्दों को मनमानी का नया मौका मिल गया

सरकार ने अबतक 224 ऐप्स को किया बैन

मालूम हो कि, 2020 से अबतक सरकार ने 224 से ज्यादा ऐप्स पर बैन लगा चुकी है। साल 2020 में लद्दाख में एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर था तब सबसे पहले टिकटॉक समेत 59 चाइनीज ऐप्स पर बैन की गाज गिरी थी। भारत ने टिकटॉक, यूसी ब्राउजर, शेयर इट, हेलो, लाइकी, वी चैट, ब्यूटी प्लस जैसे लोकप्रिय ऐप्स पर बैन लगाया था।

वहीं सितंबर 2020 में 118 ऐप बैन किये गये। जिसमें लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी, लिविक, वीचैट वर्क, वीचैट रीडिंग, कैरम फ्रेंड्स, कैमकार्ड जैसे ऐप्स पर बैन लगा। फिर नवंबर 2020 में केंद्र सरकार ने 43 चीनी ऐप बैन किये।


यह भी पढ़ें:  पंजाब के शाही इमाम की अगुवाई में लुधियाना में हिजाब मार्च, सड़कों पर उतरीं हज़ारों औरतें

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…