द लीडर। तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि, यह तीन तलाक पुलिस के सामने पति ने अपनी पत्नी को दे दिया।
पुलिस ने खुद पूरी कराई तलाक की प्रक्रिया
इसके साथ ही पुलिस ने खुद तलाक की प्रक्रिया पूरी कराई। इतना ही नहीं तलाक के बाद स्टांप पर सुलह समझौता भी पुलिस के द्वारा करवाया गया। पुलिस के सामने पति द्वारा दिए गए तीन तलाक का वीडियो सामने आया है। यह पूरा मामला रेउसा थाना इलाके का है।
यह भी पढ़ें: Gupta Brothers Arrested: दुबई में गिरफ्तार गुप्ता बंधु, दक्षिण अफ्रीका में करोड़ों के घोटाले का हैं आरोप
सीतापुर के रेउसा थाना पुलिस की मौजूदगी में हनुमान मंदिर को कोर्ट बनाया गया और पुलिसकर्मी जज बने। कुछ ऐसा ही नजारा रेउसा थाना इलाके में देखने को मिला।
बता दें कि, ख़ौरहा गांव के रहने वाले मुशर्रफ ने अपनी दूसरी पत्नी तबस्सुम को तलाक दे दिया। इस तलाक के दौरान रेउसा थाने के दो सिपाहियों द्वारा तलाक का सुलहनामा मुशर्रफ से ₹20000 लेकर लिखवाया गया। वह ₹20000 पुलिसकर्मियों ने तबस्सुम को दिलाए।
जानिए पीड़ित महिला ने क्या कहा ?
पीड़ित महिला ने बताया कि, हमने प्रार्थना पत्र दिया था जिसके बाद मैं थाने गई मेरे ऊपर सुला समझौता का दबाव बनाया गया। पुलिस मेरे खिलाफ हो गई। मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई जो हमें तीन तलाक दिया गया है इस पर कार्रवाई हो।
अब सवाल यह उठता है कि, पीड़ित महिला को पति के द्वारा तीन तलाक पुलिस की मौजूदगी में दिया गया और पुलिस के द्वारा ही स्टांप पर सुलह समझौता भी लिखवाया गया। लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें: नबी पर टिप्पणी : असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को घेरा, बोले- 10 दिन तक क्यों नहीं लिया गया नूपुर शर्मा पर एक्शन ?