Lucknow News: लखनऊ में बीबीडी कॉलेज से बी कॉम आनर्स की 23 वर्षीय छात्रा निष्ठां त्रिपाठी की हत्या का मामला सामने आया हैं। बताया जा रहा हैं कि यह घटना दयाल रेजीडेंसी के एक मकान में हुई हैं। जहाँ BBD कॉलेज मे आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद छात्रा गयी थी। जानकारी के मुताबिक छात्रा दोस्त आदित्य पाठक के कहने पर दयाल रेसीडेंसी स्थित मकान मे गयी थी। जहाँ देर रात तक घर मे दारु पार्टी चली थी। बता दें कि पुलिस आदित्य पाठक समेत अन्य युवक को हिरासत मे लेकर पूछताछ मे जुटी हुई हैं।
हरदोई की रहने वाली हैं छात्रा निष्ठा
बता दें कि बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय यानि बीबीडी में बीकॉम की छात्रा को पार्टी के दौरान अचानक गोली लग गई। जिसके बाद छात्रा को उसके साथी लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे औऱ चिनहट थाने में हत्या की तहरीर दी। वहीं पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा निष्ठा तिवारी हरदोई जनपद के सदर कोतवाली के रहने वाली थी। उसके पिता संतोष तिवारी यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर है।
पुलिस ने दो लोगो को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि निष्ठा 2 माह पहले बीबी हॉस्टल छोड़कर पारसनाथ सिटी में किराए के मकान में रहने लगी थी औऱ देर रात रात निष्ठा कॉलेज में गणेश उत्सव में शामिल होने के बाद अपने दोस्त आदित्य पाठक के दयाल रेजिडेंसी स्थित फ्लैट में पहुंची। जहां पर छात्रा को गोली लग गई। वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया साथ ही जिस बंदूक से गोली चली थी वह भी जप्त कर ली गई। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े- एनिमल्स लवर के लिए खुशखबरी, घरेलू जानवरो के उपचार के लिए खुल गया हॉस्पिटल