UP : हैलो… अस्पताल में बम रखा है, दो बजे फट जाएगा। अनजान नंबर से मैसेज के बाद बरेली में मचा हड़कंप

द लीडर : यूपी के जिला बरेली में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस को एक निजी अस्पताल को बम रखकर उड़ाने की सूचना मिली. (Bomb in bareilly hospital)

अानन-फानन में पुलिस बम स्क्वॉड के साथ मौके पर पहुंची और अस्पताल को तत्काल खाली कराकर बरीकी से खंगाला.

मगर चेकिंग के दौरान पूरे अस्पताल परिसर में कहीं भी किसी तरह का कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. इसके बाद पुलिस ने चैन की सास ली.

अस्पताल में चेकिंग के दौरान मरीजों और उनके तीमारदारों में खलबली मच गई। लोग दहशत में अस्पताल परिसर से बाहर निकल आए.

पूरा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र में सौ फुटा रोड स्थित आरोग्य अस्पताल का है. (Bomb in bareilly hospital)

एसपी सिटी रविंद्र सिंह ने बताया कि एक निजी अस्पताल के मालिक और स्टाफ के वाट्सएप पर सूचना मिली थी कि उनके अस्पताल में बम प्लांट किया गया है.

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हर एक रूम की अच्छे से चेकिंग की गई. लेकिन कोई विस्फोटक चीज नहीं मिली.

बम प्लांट करने की सूचना के बाद अस्पताल खंगालती बम स्क्वॉड की टीम

जिस नंबर से सूचना दी गई है उसके माध्यम से शख्स को ट्रेस किया जा रहा है. अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया है.

अस्पताल को सील कर दिया गया है. बम स्क्वॉड की टीम से गहनता से जांच कराई जाएगी. (Bomb in bareilly hospital)

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.