आयोध्या पहुंची बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत, शेयर की कई फोटोज, कैप्शन में लिखा है- ‘आओ राम आओ

द लीडर हिंदी: कल 22 जनवरी को आयोध्या में भव्य राम मंदिर उद्घाटन समारोह है. देश के कोने-कोने से रामभक्त आयोध्या पहुंच रहे है. 22 जनवरी को आयोध्या में नेता, राजनेताओं अभिनेता सहित देश के बड़े उद्योगपति शामिल होने वाले है. मशहूर हस्तियां भी राम की नगरी पहुंचने लगी हैं. भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है .

जहां भगवान राम लला की मूर्ति रखी जाएगी. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रणौत भी अयोध्या पहुंच गई हैं.उन्होंने एक हवन में भी हिस्सा लिया. बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण फिल्मी जगत के कई सितारों को मिला है.

जिसमे रणबीर कपूर, आयुष्मान खुराना, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन सहित कई ए-लिस्ट हस्तियों के भी शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इस समय अयोध्या में हैं. वो 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्र में हिस्सा लेंगी, लेकिन इससे पहले ही वो राम भक्ति में लीन दिखीं.

उन्होंने हनुमान गढ़ी में दर्शन किया और वहां पर झाड़ू भी लगाई और हवन भी किया. कंगना ने कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं, जिसके कैप्शन में लिखा है- ‘आओ राम आओ.’ कंगना ने अपने एक्स हैंडल कई फोटोज शेयर कीं. तस्वीरों के साथ उन्होंने बताया कि वो अपने गुरु रामभद्राचार्य से भी मिलीं. एक्ट्रेस ने लाल रंग की बनारसी साड़ी के साथ फुल गोल्ड ज्वैलरी पहनी हुई है.

उन्होंने मिनिमल मेकअप के साथ बहुत ही प्यारा लुक लिया हुआ था. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, “आओ मेरे राम”. आज परमपूज्य श्री रामाचार्यभद्र जी से भेंट हुई. उनका आशीर्वाद लिया. उनके द्वारा आयोजित शास्त्रवत सामूहिक हनुमान जी यज्ञ में भाग लिया. अयोध्या धाम में श्री राम के स्वागत में सब राममयी हैं. कल अयोध्या के राजा झील वनवास के बाद अपने घर आ रहे हैं. आओ मेरे राम, आओ मेरे राम.”

हाल ही में कंगना ने कहा कि वह अपनी खुशी बयां नहीं कर सकतीं और यह दिन देखने के लिए उन्होंने अपनी पिछली जिंदगी में कुछ सही किया होगा. कंगना ने कहा, “हम जाहिर नहीं कर सकते हमारी भावना और मैं तो बहुत राम भक्त हूं. मैं तो श्री राम की भक्त रही हूं, रामायण की भक्त रही हूं, उनकी कथाओं की भक्त रही हूं और हमारी खुशी की कोई सीमा नहीं है, हमारे कोई पिछले जन्म के अच्छे कर्म होंगे जो हमें ये दिन देखने को मिल रहा है. मेरे उत्साह की कोई सीमा नहीं है. मैंने अपने पिछले जीवन में कुछ अच्छे कर्म किए होंगे जिसके चलते मैं आज यह दिन देख पा रहा हूं.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…