बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन ने ज्वाइन की भारत जोड़ो यात्रा, तस्वीरें वायरल

The leader Hindi: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस शामिल हो गई हैं. दरअसल अभिनेत्री रिया सेन ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी सांसद राहुल गांधी की मौजूदगी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ज्वाइन की है. एक्ट्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा को महाराष्‍ट्र चरण के दौरान ज्वाइन किया है. राहुल गाधी के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

ट्विटर पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ‘अपना सपना मनी मनी’ एक्ट्रेस को राहुल गांधी के साथ बातचीत करते देखा जा सकता है. वह राहुल गांधी के साथ स्पीड से मार्च करती हुई नजर आ रही हैं. इस दौरान एक्ट्रेस टॉप और जींस में नजर आई. वहीं उन्होंने ब्लैक गॉगल्स भी लगाए हुए थे.इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस और डायरेक्टर पूजा भट्ट भी कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई थीं.भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई। राहुल गांधी ने पिछले सप्ताह यात्रा के महाराष्ट्र चरण की शुरुआत करने से पहले तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में मैराथन पदयात्रा पूरी की है.


50 साल बाद NASA एक बार फिर मिशन मून पर, लॉन्च किया आर्टेमिस-1


रिया सेन दिग्गज एक्ट्रेस मुनमुन सेन की बेटी हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तब की जब वह पांच साल की थीं. उन्होंने पहली बार पर्दे पर अपनी मां की बेटी की भूमिका निभाई थी.उनके फ़िल्मी करियर में उनकी पहली कमर्शियल फिल्म ‘स्टाइल’ थी. ये फिल्म 2001 में एन चंद्रा द्वारा निर्देशित कम बजट की कॉमेडी थी. वह 1998 में फाल्गुनी पाठक के म्यूजिक वीडियो ‘याद पिया की आने लगी’ में भी नजर आई थीं. रिया हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

ये भी पढ़े:

G-20 Summit :देश के लिए गौरव का पल, इंडोनेशिया ने PM मोदी को सौंपी G-20 समिट की अध्यक्षता


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) 

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…