द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान हो चुका है. अब सभी राजनीतिक पार्टियां पांचवे चरण की वोटिंग के लिए तैयारियों में जुट गई है. इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान से पहले अपनी पूरी ताकत लगा दी है. इसके तहत गठबंधन के नेताओं के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. वही आज बुधवार 15 मई को राजधानी लखनऊ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए आईएनडीआईए गठबंधन की सरकार बनने का दावा किया.अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के बारे में जानकारी देते.हुए की.कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि अब तक चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं. इंडिया गठबंधन काफी आगे है.
जनता ने नरेंद्र मोदी की विदाई तय कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि ये चुनाव विचारधारा की लड़ाई है. एक तरफ वो लोग हैं जो कुछ अमीरों के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं और दूसरी तरह गरीबों और युवाओं के लिए लड़ रहे हैं.ये लड़ाई आरक्षण और संविधान बचाने की लड़ाई है. ये चुनाव को देश के भविष्य को संविधान को बचाने के लिए है. संविधान बचेगा तो आरक्षण भी बचेगा.इसके आगे खरगे ने कहा कि लोकसभा चुनाव के चार चरणों में इंडिया गठबंधन आगे है और बीजेपी पीछे है. 2024 का ये चुनाव देश के भविष्य को बनाने वाला चुनाव है. हमारे आगे की पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित रखने का, उनके हकूक और आरक्षण की हिफाजत करने का है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बेरोजगारी के खिलाफ. महंगाई के खिलाफ लड़ रहा है. एक तरफ अमीर, एक तरफ गरीब का जो फर्क है. उसे मिटाने के लिए हम लोग एक होकर लड़ाई लड़ रहे हैं.
अगर संविधान बचा तो हक बचेगा
बतादें गठबंधन की जीत का दावा करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संविधान बचा तो हक बचेगा. आरक्षण लेने वाले थोड़े लोग हो सकते हैं. लेकिन देश के भविष्य को बचाने के लिए और लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी लड़ सकते हैं. अगर हमारा वोट है तो लोकतंत्र में किसी को भी ला सकते हैं. अगर डिक्टेटरशिप है ऑटोक्रेसी है तो लोकतंत्र कैसे बचेगा. उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी के मजबूत लोग हैं वहां नामांकन करने से रोक रहे हैं एजेंट को डरा रहे हैं. हैदराबाद की प्रत्याशी के बारे में कहा कि बुर्का उठा उठाकर देख रही है. ये लोग डरा-डरा कल इलेक्शन करा रहे हैं. खरगे ने कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि चार जून को बीजेपी की विदाई तय है. खरगे ने कहा कि चौथे चरण के चुनाव के बाद गठबंधन मजबूत हुआ है.