बरेली के थाने में बरसते भाजपा अध्यक्ष, सफाई देते सब इंस्पेक्टर दिखे

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में बीजेपी के आंवला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह तीखे तेवर देखने को मिले.यहां भाजपा कार्यकर्ता के घर पर सिपाही के जाने से प्रताप सिंह बिगड़ गए. भाजपा अध्यक्ष के ग़ुस्से पर सब इंस्पेक्टर सफाई देते दिखाई दिये. दरअसल भाजपा अध्यक्ष इस बात के लिए भड़क गए कि पुलिस एक कार्यकर्ता के घर पूछताछ को पहुंच गई. वो भीड़ के साथ थाने पहुंच गए. यह कहते हुए नाराज़गी जताने लगे कि जाने आलाम को बुलाइए, कौन है जो पूछताछ को गया था. गुनाह करना क्या पाप है.

क्या है पूरा मामला जान लिये.दरअसल बदायूं रोड के गांव मुसरहा के एक युवक ने फेसबुक पर तमंचे के साथ पोस्ट अपलोड कर दी. मामला पुलिस तक पहुंचा तो इंस्पेक्टर ने जांच के लिए दारोग़ा और एक सिपाही को भेजा. जिस युवक ने तमंचे के साथ वीडियो पोस्ट किया, वो आलमपुर जाफराबाद के एक भाजपा पदाधिकारी का बेटा बताया जा रहा है, जांच को पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घर देखने के बाद कोई कमेंट्स कर दिया.

पुलिस के इस रवैये की शिकायत सांसद धर्मेंद्र कश्यप तक पहुंची. उसके बाद आंवला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह हरकत में आए. वो भीड़ के साथ थाने पहुंच गए. वहां ड्यूटी पर तैनात सेकेंड अफसर के सामने नाराज़गी जताने लगे. इंस्पेक्टर मीटिंग में गए हुए थे. फोन पर बात करने के बाद ग़ुस्सा शांत हुआ और कार्रवाई का आश्वासन मिला तो आंवला अध्यक्ष और उनके साथ गए लोग थाने से वापस लौट आए. मामला निपट गया लेकिन किसी ने वहां बने इस वीडियो का वायरल कर दिया.इसके साथ ही थाने में भाजपा अध्यक्ष ने धमकी भरे लहजे में बोल दिया परसों मुख्यमंत्री आ रहे.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bihar-politics-2024-know-whose-trust-pappu-yadav-is-relying-on/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…