पैग़ंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी करने वाले विधायक टी राजा छूटे, हैदराबाद में प्रदर्शन-कई हिरासत में

द लीडर : पैग़ंबर-ए-इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले तेलंगाना के विधायक टी राजा को गिरफ़्तारी के चंद घंटों के अंदर ही ज़मानत मिल गई है. इसके विरोध में हैदराबाद में भारी विरोध-प्रदर्शन हुए. काले झंडे के साथ मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उमड़ पड़ा. टी राजा की आपत्तिजनक वीडियो सामने आने पर भाजपा ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है. लेकिन ये मामला यहीं शांत नहीं होता दिख रहा है, बल्कि नूपुर शर्मा विवाद की तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर की आलोचना का सबब बनने लगा है. (BJP MLA T Raja)

हैदराबाद में विरोध-प्रदर्शनों और धार्मिक संस्थाओं, प्रतिनिधियों के विरोध के बीच सऊदी अरब की मीडिया ऑग्रेनाइजेशन हरमैन शरीफैन ने अपने एडिटोरियल में इस घटना की कड़े लफ़्जों में निंदा की है. हरमैन शरीफ़ैन ने लिखा-भारत की सत्तारूढ़ पार्टी के मेंबर ने पैग़ंबर-ए-इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी की है. संस्थान ने अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से आग्रह किया है कि उन्हें भारत में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने और इस्लामोबिया को बढ़ावा देने वाली घटनाओं का संज्ञान लेना चाहिए.

विधायक टी राजा के विरोध में एक तरफ़ हैदराबाद में बड़े विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं तो देश की दूसरी दरगाह-खानकाहों और संगठनों की तरफ से नाराज़गी सामने आ रही है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्​दीन ओवैसी ने सीधे आरोप लगाया है कि भाजपा मुसलमानों से नफ़रत करती है. (BJP MLA T Raja)

जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने एक बयान जारी करके, घटना की सख़्त लफ़्जों में निंदा की है. मदनी ने कहा-पैग़ंबर का अपमान करके उपद्रव फैलाने वालों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जाए. विधायक टी राजा ने शर्मनाक हरकत की है, जो देश-दुनिया में बदनामी का कारण बनी है. विधायक की गिरफ़्तारी और पार्टी की तरफ से अनुशासनात्मक कार्रवाई वक़्त की ज़रूरत है. लेकिन ये ज़रूरी है कि अपराधियों को क़ानूनन सज़ा दी जाए, ताकि इस तरह की घटनाएं थम सकें.


इसे भी पढ़ें-पैगंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणीः असदुद्दीन ओवैसी के बाद मौलाना तौक़ीर भी बरसे


 

मदनी ने कहा कि हमारी मांग है कि सभी धार्मिक पेशवाओं के मान-सम्मान की रक्षा के लिए कठोर क़ानून बनाया जाए. और सरकार को इसमें हिचकना नहीं चाहिए. इसके अलावा शांति बनाए रखने की अपील की है. (BJP MLA T Raja)

मुंबई की रज़ा एकेडमी के अध्यक्ष मुहम्मद सईद नूरी ने भी राजा के ख़िलाफ कार्रवाई और धार्मिक पेशवाओं के सम्मान को लेकर क़ानून बनाए जाने की मांग दोहराई है.

हैदराबाद में विधायक टी राजा ने बेहद घटिया भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो जारी की है. जिसमें कॉमेडियन मुनव्वर फारूक़ी पर निशाना साधने के बाद वह पैग़ंबर-ए-इस्लाम के अपमान तक जा पहुंचे. विरोध-प्रदर्शनों के बाद पुलिस ने विधायक को गिरफ़्तार किया था. लेकिन चंद घंटों के बाद उन्हें ज़मानत पर छोड़ दिया गया. वकील ने तर्क रखा कि उनके मुवक्किल टी राजा की गिरफ़्तारी से पहले दंड संहिता प्रक्रिया-सीआरपीसी की धारा-41 के तहत नोटिस जारी नहीं किया गया था. इस आधार पर विधायक को ज़मानत मिल गई. पुलिस की गिरफ़्तर से बाहर आते ही विधायक का ज़ोरदार स्वागत हुआ. और उनके समर्थन में एक हुजूम भी उमड़ा दिखाई दिया.

इससे पहले भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने पैग़ंबर-ए-इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके विरोध में मुस्लिम समुदाय की तरफ से देश-दुनिया में प्रदर्शन हुए. भारत में इन प्रदर्शनों में दो लोग मारे गए. और सैकड़ों लोग जेल गए थे, इसलिए क्योंकि झारखंड और यूपी के कुछ हिस्सों-जिसमें कानपुर, इलाहाबाद में हिंसा भड़क गई थी. जबकि सहारनपुर, मुरादाबाद, मथुरा समेत अन्य जगहों से प्रदर्शनकारी गिरफ़्तार हुए थे. कुछ लोगों की प्रॉपर्टी पर बुल्डोज़र भी चले थे. नूपुर की टिप्पणी पर मुस्लिम देशों से भी नाराज़गी सामने आई थी. वो मामला अभी शांत ही हुआ है कि अब विधायक टी राजा ने बवाल मचा दिया. (BJP MLA T Raja)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…