BJP का कांग्रेस पर निशाना, दिग्विजय सिंह को बताया अफवाह फैलाने वाली मशीन

द लीडर हिंदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर बीजेपी का लगातार जुबानी हमला जारी है. इस बार राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, दिग्विजय पाकिस्तान परास्त हैं. उनकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

यह भी पढ़े: राज्यपाल से मिलने लखनऊ पहुंचे किसान, राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की खबर गलत

दिग्विजय सिंह अफवाह फैलाने की मशीन है- विश्वास सारंग

उन्होंने कहा कि, दिग्विजय सिंह लगातार अफवाह फैलाने की मशीन बन गए हैं. मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए दिग्विजय सिंह इस महामारी के वक्त अफवाह फैलाते हैं.

समाज में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते है दिग्विजय

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, वो केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए इस देश को तोड़ना और समाज में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहते है. दिग्विजय सिंह केवल देश को तोड़ने की और लोगों को गुमराह करने की कोशिश करते रहते हैं.

यह भी पढ़े:  ‘ऑक्सीजन पर झगड़ा खत्म हो गया हो तो थोड़ा काम कर लें?’, अरविंद केजरीवाल का तीखा तंज

राहुल गांधी पर भी साधा निशाना

राहुल गांधी के वैक्सीनेशन को लेकर सराकर पर सवाल उठाने पर विश्वास सारंग ने कहा कि, राहुल गांधी वैक्सीन पर भ्रम फैलाते हैं और बच्चों की पुलिस की तरह चुपन छुपाई खेलते हैं. कांग्रेस की कथनी और करनी में क्या अंतर है, यह हमें देखने को मिलता है.

यह भी पढ़े:  अयोध्या के विकास पर समीक्षा बैठक शुरू, पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी मौजूद

लगाए ये आरोप ?

मंत्री सारंग ने कहा कि, राहुल गांधी को स्क्रिप्टेड भाषण, स्क्रिप्टेड बयान और स्क्रिप्टेड बाइट देने के अलावा और कुछ नहीं आता. कांग्रेस के नेताओं ने वैक्सीन को लेकर लगातार भ्रम की स्थिति फैलाई है. इससे जनता को नुकसान उठाना पड़ता है. कांग्रेस के नेता सिर्फ अपनी राजनीतिक रोटी सेंकते हैं, उनको जनता की भलाई से कुछ लेना देना नहीं है.

यह भी पढ़े:  समाजवादी पार्टी के नेताओं ने लगवाए होर्डिंग्स और दीवारों पर लिखा-‘अब यूपी में खेला होई’

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जानिए क्या है मामला

द लीडर हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिये बड़ी परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. ये आदेश…