द लीडर हिंदी: भोजपुरी के पावरस्टार और सिंगर पवन सिंह को बीजेपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.लोकसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी ने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन सिंह के खिलाफ ये फैसला लिया. बता दें बीजेपी ने पवन सिंह को लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की पहली सूची में ही पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था. हालांकि, बंगाली महिलाओं का अपने गानों में आपत्तिजनक चित्रण करने को लेकर वह घिरे और फिर पवन सिंह ने चुनाव न लड़ने का एलान किया था.इसके बाद बीजेपी ने आसनसोल सीट से एसएस आहलूवालिया को टिकट दिया था. इसके बाद पवन सिंह ने बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भरा. एनडीए की तरफ से यहां उपेंद्र कुशवाहा प्रत्याशी हैं.
बिहार में बीजेपी की तरफ से पवन सिंह को हटाए जाने के संबंध में बताया गया है कि लोकसभा चुनाव में आप (पवन सिंह) एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है. जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है और पार्टी अनुशासन के विरुद्ध आपने यह कार्य किया है.पार्टी ने कहा है कि दल विरोधी इस कार्य के लिए अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है.दरअसल प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव में आप एनडीए के अधिकृत प्रत्याशी के विरूद्ध चुनाव लड़ रहे हैं. आपका यह कार्य दल विरोधी है.
बुधवार (22 मई) को पार्टी की तरफ से कार्रवाई का पत्र जारी हुआ है.जारी किए गए पत्र में साफ कहा गया है कि पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. उन्हें कहा गया है कि चुनाव लड़कर पार्टी अनुशासन के विरूद्ध आपने (पवन सिंह) यह कार्य किया है. अतः आपको दल विरोधी इस कार्य के लिए माननीय प्रदेश अध्यक्ष के आदेशानुसार पार्टी से निष्कासित किया जाता है. मिली जानकारी के मुताबीक पवन सिंह को कई बार काराकाट के चुनाव मैदान से खुद को अलग करने को कहा गया, लेकिन उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला, जिसके बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है.